IND Vs BAN 1st Test: इंडिया और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. बांग्लादेश के बल्लेबाज टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर नहीं बल्कि स्पिनर्स को लेकर ज्यादा चितिंत हैं. हालांकि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में स्पिनर्स के मुकाबले भारतीय तेज गेंदबाजों ने ज्यादा छाप छोड़ी थी.


बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन ने कहा है कि उनकी टीम को ज्यादा चिंता अश्विन-जडेजा की जोड़ी से है. उन्होंने कहा, ''हम इंडिया की गेंदबाजी की मजबूती से वाकिफ हैं. स्पिनर्स को कैसे बेहतर तरीके से हैंडल किया जाए इस पर हमारे बल्लेबाज काम कर रहे हैं. पहले दो दिन पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी होती, लेकिन बाद में स्पिनर्स को बहुत मदद मिलती है.''

Watch: टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली ने बच्चों साथ खेला गली क्रिकेट


मिथुन का कहना है कि उनकी टीम अपनी मजबूती पर काम कर रही है. मिथुन को अपने गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है और उनका मानना है कि उनके गेंदबाज 20 विकेट ले सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वैसे तो फेवरेट टीम इंडिया है, पर ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में विरोधी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.

IND Vs BAN: डे नाइट टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव, रात 8 बजे खत्म होगा दिन का खेल


मिथुन ने नागपुर ट्वेंटी-ट्वेंटी ना जीत पाने पर निराशा जाहिर की है. मिथुन ने कहा, ''हमारे गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास है. हम ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज मौका बनाने के बावजूद नहीं जीत पाए. लेकिन टेस्ट सीरीज में हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.''