IND Vs BAN 1st Test Day 1 Tea: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इंदौर टेस्ट में लंच के बाद भी भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी रहा. चायकाल तक बांग्लादेश ने 140 के स्कोर पर ही अपने 7 विकेट गवां दिए हैं. चायकाल से पहले के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शमी ने विकेट लेकर बांग्लादेश की हालत एक दम खस्ता कर दी. बांग्लादेश के विकेट कीपर बल्लेबाज लिटन दास 21 रन बनाकर नाबाद हैं. इस सेशन में अश्विन ने भी दो विकेट लेकर भारतीय जमीन पर 250 विकेट पूरे किए. कुंबले और हरभजन के बाद अश्विन भारतीय जमीन पर 250 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
शमी ने पहले सेट बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम (43) को बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर मेहेदी हसन मिराज को एलबीडब्ल्यू कराए. यह दोनों विकेट 140 के कुल स्कोर पर ही गिर. रहीम ने संघर्ष करते हुए 105 गेंदों का सामना किया और चार चौकों सहित एक छक्का लगाया.
रहीम अभी तक टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे हैं लेकिन इसमें विराट कोहली का योगदान रहा है जिन्होंने पहले सत्र में रहीम का कैच छोड़ दिया था. पहले सत्र में अजिंक्य रहाणे ने मोमिनुल हक का कैच भी छोड़ा था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे सत्र में मोमिनल को बोल्ड कर बांग्लादेश को 99 के कुल स्कोर पर चौथा झटका दिया. उन्होंने रहीम के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की.
इसी के साथ अश्विन भारतीय जमीन पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए. उनसे आगे अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं. अश्विन ने इसके बाद महामुदुल्लाह का भी विकेट लिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 रन बनाए. उनका विकेट 115 रनों पर गिरा.
अभी तक भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है. शुरुआत में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को ईशांत शर्मा और उमेश यादव की गेंदों को समझने में ही मुश्किल हो रही थी. तीन ओवर तक बांग्लादेश का खाता भी नहीं खुला था.
इसी जद्दोजहद में यादव ने कायेस को पहली स्लिप पर रहाणे के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई. कायेस ने 18 गेंदों छह रन बनाए और वह टीम के 12 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए.
ईशांत ने भी अगले ओवर में अपनी मेहनत को सार्थक किया. उन्होंने शादमान को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया. इस समय भी टीम का स्कोर 12 था और शादमान भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे.
कप्तान मोमिनुल और मोहम्मद मिथुन ने की जोड़ी के सामने टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 19 रन ही जोड़ सकी. विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया और शमी ने 31 के कुल स्कोर पर मोहम्मद मिथुन को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. मिथुन ने 36 गेंदों पर 12 रन बनाए.
IND Vs BAN 1st Test Day 1 Tea: भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी, बांग्लादेश ने 140 पर 7 विकेट गवांए
ABP News Bureau
Updated at:
14 Nov 2019 02:32 PM (IST)
IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ शमी हैट्रिक के करीब पहुंच गए हैं. चायकाल से पहले शमी ने दो विकेट लगातार लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -