India vs Bangladesh 1st Test Day 2 Live: दूसरा दिन भी रहा टीम इंडिया के नाम, बांग्लादेश के खिलाफ बनाई 308 रनों की बढ़त
India vs Bangladesh: भारत ने चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 308 रनों की बढ़त बना ली. उसने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 81 रन बनाए हैं.
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 308 रनों की बढ़त बना ली है. उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 81 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित 5 और विराट 17 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जयसवाल 10 रन बनाकर पवेलिटन लौटे.
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद ने 1-1 विकेट लिए.
अब तीसरे दिन के लाइव ब्लॉग के साथ होगी मुलाकात, तब तक के लिए नमस्कार.
टीम इंडिया का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. वे 37 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने 2 चौके भी लगाए. उन्हें हसन मिर्जा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 22 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बनाए हैं.
भारत ने 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 62 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 51 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगा चुके हैं. विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 289 रनों की बढ़त बना ली है.
भारत ने दूसरी पारी में 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने 273 रनों की बढ़त बना ली है. विराट कोहली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वे 3 चौके लगा चुके हैं.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा के बाद यशस्वी जायसवाल पवैलियन लौट गए हैं. यशस्वी जायसवाल को 17 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाहिद राणा की गेंद पर चलते बने. अब विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. वहीं, भारत का स्कोर 2 विकेट पर 33 रन है. टीम इंडिया की लीड 260 रनों की हो चुकी है.
भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद 1 विकेट 23 रन है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पवैलियन का रूख कर चुके हैं. इस वक्त शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं. यशस्वी जायसावल ने 15 गेंदों पर 10 रन बनाए हैं. जबकि शुभमन गिल 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम की बढ़त 250 रनों की हो चुकी है.
बांग्लादेश ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दे दिया. रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तस्कीन अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने दूसरी पारी में 2.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 15 रन बनाए हैं. अब शुभमन गिल बैटिंग करने पहुंचे हैं.
टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में बैटिंग करने यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा पहुंच गए हैं. रोहित और यशस्वी ओपनिंग करेंगे. बांग्लादेश ने दूसरी पारी का पहला ओवर तस्कीन अहमद को दिया है.
भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया है. टीम इंडिया उससे अभी भी 227 रनों से आगे है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए.
बांग्लादेश का नौवां विकेट तस्कीन अहमद के रूप में गिरा. वे महज 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाए हैं. मेहदी हसन मिराज 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि नाहिद राणा अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा. हसन महमूद 22 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बांग्लादेश ने टी ब्रेक तक 36.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए. मेहदी हसन मिराज 12 रन बनाकर नाबाद हैं.
बांग्लादेश ने 35 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए हैं. मेहदी हसन मिराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. हसन महमूद 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हुई है.
बांग्लादेश के 7 विकेट गिर गए हैं. रवींद्र जडेजा ने लिटन दास के बाद शाकिब अल हसन को 32 रन के स्कोर पर आउट किया. अभी बांग्लादेश फॉलोऑन बचाने से बहुत दूर है.
बांग्लादेश का छठा विकेट गिर गया है. रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसा कर लिटन दास को 22 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. यह जडेजा का इस मैच में पहला विकेट है.
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और लिटन दास सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं. इन दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई है. शाकिब 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि लिटन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश ने 21 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 73 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 64 रन बनाए हैं. शाकिब अल हसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए हैं. लिटन दास 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए हैं.
बांग्लादेश का पांचवां विकेट मुशफिकुर रहीम के रूप में गिरा. वे 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. मुशफिकुर को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा. नजमुल हुसैन शंटो 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. शंटो को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. नजमुल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मुशफिकुर रहीम 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की टीम अभी भारत से 350 रन पीछे है. उसने 3 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में 3 विकेट गंवाकर 26 रन बनाए. नजमुल 15 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं मुशफिकुर रहीम 4 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए आकाश दीप ने 2 विकेट लिए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी है.
आकाश दीप घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश को पहली पारी में दो झटके दे दिए हैं. आकाश दीप ने पहले जाकिर को शिकार बनाया और इसके बाद मोमिनुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जाकिर महज 3 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मोमिनुल खाता तक नहीं खोल पाए.
बांग्लादेश की खराब शुरुआत हुई है. टीम ने 22 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. टीम का पहला विकेट शादमन इस्लाम के रूप में गिरा. वहीं दूसरा विकेट जाकिर हसन के रूप में गिरा. जबकि तीसरा विकेट मोमिनुल हक के रूप में गिरा.
दूसरे दिन तस्कीन अहमद ने भारतीय बल्लेबाजी को टिकने नहीं दिया. भारत की पहली पारी 376 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है.
दूसरे दिन तस्कीन अहमद ने भारतीय बल्लेबाजी को टिकने नहीं दिया. भारत की पहली पारी 376 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है.
रविचंद्रन अश्विन 113 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो तस्कीन अहमद की बाउंसर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. सेंचुरी के लिए पूरे मैदान में मौजूद लोगों ने खड़े होकर अश्विन के लिए तालियां बजाईं.
भारत ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. आकाशदीप 30 गेंद में 17 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हुए. अश्विन अभी 112 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर आउट हो गए हैं. तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने उन्हें कीपर के हाथों कैच करवाया. भारत ने 343 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया है.
पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे. अश्विन ने 102 और जडेजा ने 86 रन बना लिए हैं. उनकी पार्टनरशिप 195 रनों की हो गई है. बांग्लादेश के गेंदबाज सुबह जल्दी विकेट लेकर मैच में वापसी करना चाहेंगे.
बैकग्राउंड
IND vs BAN 1st Test Day 2 Live Updates: भारत और बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को शुरू हुआ. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं, जिन्होंने 7वें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर ली है. दूसरे दिन का खेल सुबह 9:30 बजे शुरू होगा.
भारत के 3 विकेट 34 रन के स्कोर पर गिर गए थे. उसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच 62 रन की पार्टनरशिप हुई. जायसवाल ने 56 रन, वहीं पंत ने 29 रन की पारी खेली. केएल राहुल भी महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सबसे ज्यादा निराश रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने किया, जो दोनों केवल 6 रन ही बना पाए. वहीं 3 नंबर पर बैटिंग करने आए शुभमन गिल बल्लेबाजी में खाता भी नहीं खोल सके.
रविचंद्रन अश्विन अभी 102 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देने के लिए क्रीज पर रवींद्र जडेजा मौजूद हैं. जडेजा भी 86 रन बना चुके हैं और अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाने के बहुत करीब आ गए हैं. इन दोनों की पार्टनरशिप 195 रन की हो चुकी है. दूसरे दिन भारत किसी भी हालत में 400 रन से कम के स्कोर पर नहीं सिमटना चाहेगा.
बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने कहर बरपाया, जो अब तक चार विकेट झटक चुके हैं. उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट किया. उनके अलावा मेहदी हसन और नाहिद राणा ने एक-एक विकेट लिया. गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा उछाल मिला, जिसके कारण दिन के 6 में से 5 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए. टीम इंडिया फिलहाल काफी अच्छी स्थिति में है. अश्विन-जडेजा की जोड़ी सेट हो चुकी है, ऐसे में बांग्लादेशी गेंदबाज सुबह के सेशन में उन्हें आउट करके मैच में वापसी करना चाहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -