IND Vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 38 रन की बढ़त बना ली है. पहले दिन 1 विकेट पर 86 रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया अब तक 3 विकेट के नुकसान 188 रन बना चुकी है. लंच सेशन तक मयंक अग्रवाल 91 रन बनाकर और उपकप्तान रहाणे 35 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे तीन पहले सेशन में टीम इंडिया ने विराट कोहली और पुजारा का विकेट खोया और यह दोनों विकेट अबु जायेद लेने में कामयाब रहे. पहले दिन चायकाल के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पारी को 150 रन पर ही समेट दिया था.


कोहली नहीं खोल पाए खाता

भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों के साथ की थी. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज मयंक और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को आगे बढ़ाया. पुजारा अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही अबु जायेद को अपना विकेट दे बैठे. पुजारा ने 72 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाए.

कप्तान विराट कोहली ने दो गेंदें खेलीं लेकिन बिना खाता खोले जायेद का दूसरा शिकार बने. यहां से मयंक और रहाणे ने सुनिश्चित किया कि भारत कोई और विकेट न खोए जिसमें वह लंच तक सफल रहे हैं.

मयंक ने 166 गेंदों अभी तक खेली है जिनमें से वह 13 पर चौके और एक पर छक्का मार चुके हैं. रहाणे ने 72 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके लगाए हैं.

IND Vs BAN 1st Test Day 1: भारत की पकड़ मजबूत, 150 के जवाब में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए