IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ 12 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को झटका लगा है. दरअसल उनादकट को अब तक बांग्लादेश जाने के लिए वीजा नहीं मिल पाया है और अब इसके कारण उनका पहला टेस्ट मिस करना लगभग तय माना जा रहा है. पीटीआई के मुताबिक, अब तक उनादकट को वीजा नहीं मिला है और इसी कारण वह अब तक बांग्लादेश नहीं जा सके हैं.
बुधवार से ही पहले टेस्ट की शुरुआत होनी है तो उनादकट अब इसमें तो किसी भी हाल में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक अब तक उनादकट का वीजा तैयार नहीं हुआ है. सूत्र ने साफ किया है कि उनादकट पहला टेस्ट शुरू होने से पहले उचित समय पर बांग्लादेश नहीं पहुंच पाएंगे. यदि उनादकट के वीजा की समस्या को सुलझा भी लिया गया तो भी वह पहला टेस्ट शुरू होने के बाद ही बांग्लादेश पहुंच सकेंगे.
चेतेश्वर पुजारा होंगे टीम इंडिया के उप-कप्तान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में होगी.
यह भी पढ़ें: