IND vs BAN 1st Test: चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के नाम रहा पहला दिन, जानें आज की सभी अहम चीजें
IND vs BAN: टॉस के समय कप्तान केएल राहुल ने कहा था कि उनकी टीम आक्रामक खेल दिखाएगी, लेकिन वे इसमें बहुत सफल नहीं हो सके.
IND vs BAN: बांग्लादेश और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान 278 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. आइए जानते हैं पहले दिन क्या खास चीजें हुईं.
ओपनर्स ने किया निराश
भारतीय ओपनर्स ने पहले दिन निराश किया. टॉस के समय कप्तान केएल राहुल ने कहा था कि उनकी टीम आक्रामक खेल दिखाएगी, लेकिन वे इसमें बहुत सफल नहीं हो सके. अच्छे टच में दिख रहे शुभमन गिल ने 20 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया और फिर राहुल 22 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इन दो बल्लेबाजों के जाने के बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी केवल एक रन बनाकर आउट हो गए.
पंत ने खेली आकर्षक पारी
वर्तमान टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने अपने अनुभव का भरपूर प्रदर्शन किया और एक छोर पकड़कर खड़े हो गए. दूसरे छोर से ऋषभ पंत ने यह दिखाया कि आखिर क्यों टेस्ट में उन्हें बेस्ट भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है. पंत ने 45 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेली और भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव हटाया. हालांकि, पंत ज्यादा आक्रामक होने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे और शानदार अर्धशतक से चार रन दूर रह गए.
पुजारा और अय्यर ने संभाली भारतीय पारी
पुजारा ने एक छोर संभाले तो रखा था, लेकिन साथ ही मौका मिलने पर अपने हाथ भी खोल रहे थे. इस दौरान उन्हें श्रेयस अय्यर का अच्छा साथ मिला जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को लगातार जारी रखा है. पुजारा ने 90 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 11 चौके शामिल रहे. उन्होंने अपनी पारी में 203 गेंदों का सामना किया. अय्यर ने अब तक 169 गेंदों का सामना किया है और एक शानदार शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
बांग्लादेशी स्पिनर्स ने किया कमाल
बांग्लादेश के स्पिनर्स ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और भारत के छह में से पांच विकेट अपने नाम किए. बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाए. इस्लाम ने कोहली का अहम विकेट लेने के साथ ही पुजारा को क्लीन बोल्ड करके अय्यर के साथ की उनकी साझेदारी को तोड़ा. मेहदी हसन मिराज ने भी दो विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: