India vs Bangladesh 1st Test, Day 1: भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 339 रन, अश्विन-जडेजा का दमदार प्रदर्शन

India vs Bangladesh 1st Test Score Live: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 339 रन बनाए.

मोहम्मद अलफैज Last Updated: 19 Sep 2024 05:07 PM
India vs Bangladesh 1st Test, Day 1: भारत ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन बनाए 339 रन

भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है. भारत ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 339 रन बनाए. अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए. अश्विन ने भी 10 चौके और 2 छक्के लगाए. यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक जड़ा. इस तरह पहला दिन भारत के नाम रहा.


अब मुलाकात होगी दूसरे दिन के अपडेट के साथ, तब तक के लिए, नमस्कार.

India vs Bangladesh 1st Test, Day 1 LIVE: अश्विन ने जड़ा दमदार अर्धशतक

रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए शतक जड़ दिया है. यह उनके करियर का छठा टेस्ट शतक है. अश्विन ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए हैं. इस दौरान 10 चौके और 2 छक्के लगाए. भारत ने 79 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 335 रन बनाए. जडेजा 83 रन बनाकर खेल रहे हैं.

India vs Bangladesh 1st Test, Day 1 LIVE: टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के पार

भारत का स्कोर 300 रनों के पार पहुंच गया है. टीम इंडिया ने 73 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 303 रन बनाए हैं. अश्विन 88 रन और जडेजा 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई है.

India vs Bangladesh 1st Test, Day 1 LIVE: टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के करीब

भारत ने 71 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 290 रन बना लिए हैं. अश्विन 89 गेंदों में 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जडेजा 86 गेंदों में 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 300 रनों के करीब पहुंच गया है.

India vs Bangladesh 1st Test, Day 1 LIVE: जडेजा ने जड़ा दमदार अर्धशतक

रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ दिया है. वे 76 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया है. अश्विन 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 131 रनों की साझेदारी हुई है. भारत ने 67 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 275 रन बनाए हैं.

India vs Bangladesh 1st Test, Day 1 LIVE: अश्विन का दमदार अर्धशतक

रविचंद्रन अश्विन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. अश्विन 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जडेजा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 249 रन बना लिए हैं.

IND vs BAN 1st Test Live: टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार

टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. भारत ने 53 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि अश्विन 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.

IND vs BAN 1st Test Live: भारत ने 50 ओवरों में बनाए 184 रन

भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 23 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन 25 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है.

IND vs BAN 1st Test Live: तीसरे सेशन की हुई शुरुआत 

भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन के तीसरे सेशन की शुरुआत हो चुकी है. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रीज पर वापस आ गए हैं. टीम इंडिया कमजोर स्थिति में है. टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं. 

IND vs BAN 1st Test Live: दूसरा सेशन समाप्त

भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया. दूसरे सेशन तक टीम इंडिया का स्कोर 48 ओवर में 176/6 रन हो गया है. रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंदों में 21 रन बना लिए है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा 17 गेंदों में 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

IND vs BAN 1st Test Live: भारत ने 44 ओवरों में बनाए 163 रन

भारत ने 44 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बना लिए हैं. अश्विन 7 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन ने दो चौके और जडेजा ने एक चौका लगाया है. बांग्लादेश ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन मजबूत पकड़ बनाई है.

IND vs BAN 1st Test Live: टीम इंडिया को छठा झटका, यशस्वी के बाद राहुल भी आउट

यशस्वी जयसवाल के बाद केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. राहुल 52 गेंदों में 16 रन बनाकर चलते बने. उन्हें मेहदी हसन ने आउट किया. अब रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs BAN 1st Test Live: टीम इंडिया को पांचवां झटका, यशस्वी आउट

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. यशस्वी अर्धशतक के बाद आउट हो गए हैं. उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. इस दौरान 9 चौके लगाए. यशस्वी को नाहिद राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह भारत का पांचवां विकेट गिरा.

IND vs BAN 1st Test Live: यशस्वी का दमदार अर्धशतक

यशस्वी जयसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 102 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने इस पारी के दौरान 8 चौके लगाए. टीम इंडिया ने 37 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बना लिए हैं. यशस्वी के साथ केएल राहुल भी बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs BAN 1st Test Live: भारत ने 30 ओवरों में बनाए 111 रन

टीम इंडिया ने 30 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बनाए हैं. यशस्वी जयसवाल 82 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके लगाए हैं. केएल राहुल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया पर बांग्लादेशी गेंदबाज भारी पड़े हैं.

IND vs BAN 1st Test Live: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, पंत आउट

भारतीय टीम को चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा. काफी देर तक पारी संभालने वाले पंत 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर 52 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. पंत को भी हसन महमूद ने चलता किया. अब केएल राहुल बैटिंग के लिए आए हैं.

IND vs BAN 1st Test Live: दूसरे सेशन की हुई शुरुआत

भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन की शुरुआत हो गई है. भारत के लिए पारी संभाल रहे यशस्वी जायसवाल और ऋषभ क्रीज पर वापस आ चुके हैं. पहले सेशन में टीम इंडिया ने 88/3 रन स्कोर किए थे.

पहला सेशन समाप्त, भारत का स्कोर 88/3

भारत बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया. मुकाबले में लंच हो गया है. बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने पहले सेशन में 23 ओवर खेलकर 88/3 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल ने 62 गेंदों में 37 और पंत ने 44 गेंदों में 33 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं रोहित शर्मा (06), विराट कोहली (06) और शुभमन गिल (00) फ्लॉप रहे.

पहला सेशन समाप्त, भारत का स्कोर 88/3

भारत बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया. मुकाबले में लंच हो गया है. बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने पहले सेशन में 23 ओवर खेलकर 88/3 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल ने 62 गेंदों में 37 और पंत ने 44 गेंदों में 33 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं रोहित शर्मा (06), विराट कोहली (06) और शुभमन गिल (00) फ्लॉप रहे.

पहला सेशन समाप्त, भारत का स्कोर 88/3

भारत बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया. मुकाबले में लंच हो गया है. बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने पहले सेशन में 23 ओवर खेलकर 88/3 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल ने 62 गेंदों में 37 और पंत ने 44 गेंदों में 33 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं रोहित शर्मा (06), विराट कोहली (06) और शुभमन गिल (00) फ्लॉप रहे.

IND vs BAN 1st Test Live: 16 ओवर के बाद 59-3 भारत

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर पूरे हो जाने के बाद 59/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 44 गेंदों में 27* और ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में 14* रन स्कोर कर लिए हैं.

IND vs BAN 1st Test Live: विराट कोहली भी सस्ते में लौटे पवेलियन

भारतीय टीम को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया को यह झटका 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. अब ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं. रोहित और गिल की तरह कोहली को भी हसन महमूद ने चलता किया.

IND vs BAN 1st Test Live: शुभमन गिल लौटे पवेलियन

भारतीय टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में 28 रन के स्कोर पर लगा. गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. हसन महमूद ने रोहित शर्मा की तरह गिल को भी अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया को दूसरा झटका 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. अब विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.

IND vs BAN 1st Test Live: रोहित शर्मा हुए आउट 

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. भारतीय कप्तान पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सिर्फ 06 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित को बांग्लादेशी पेसर हसन महमूद ने चलता किया. अब शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं. 

IND vs BAN 1st Test Live: मुकाबला शुरू

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट शुरू हो गया है. दो ओवर समाप्त होने के बाद टीम इंडिया ने 2 रन बना लिए हैं. जायसवाल ने 02 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा का खाता नहीं खुला है.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.

IND vs BAN 1st Test Live: भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

IND vs BAN 1st Test Live: टॉस जीतकर बॉलिंग करेगी बांग्लादेश 

चेन्नई में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि वो कंडीशन का इस्तेमाल करना चाहेंगे. 

बैकग्राउंड

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 19 सितबर, गुरुवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला होगा. इस टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया एक महीने से ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रही है. 


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के लिहाज से काफी अहम हो सकती है. मौजूदा वक्त में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है. भारतीय टीम ने पिछले दोनों ही एडीशन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच खेले. अब इस बार टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखना चाहेगी. 


इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों के टेस्ट सीरीज खेली. इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर ही सीरीज खेली थी. 


बांग्लादेश से रहना होगा सवाधान


बता दें कि भारतीय टीम को बांग्लादेश से सवाधान रहने की जरूरत होगी. भारत दौरे से पहले बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. बांग्ला टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से रौंदा था. ऐसे में टीम इंडिया को भी बांग्लादेश से सावधान रहने की जरूरत होगी. 


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.


भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम


नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.