India vs Bangladesh 1st Test Toss: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो गई है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो हैं. पहला टेस्ट मैच आज यानी 19 सितंबर से शुरू हो गया है. इसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेलेगा. वहीं, बांग्लादेश तीन तेज गेंदबाजों और दो ऑलराउंडरों के साथ खेल रहा है.
पिच पर नमी के कारण बांग्लादेश करेगा पहले गेंदबाजी
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा "पिच पर नमी है और वह इन हालात का फायदा उठाना चाहेंगे. पिच सख्त लग रही है और पहले सत्र में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी." इसके बाद शांतो ने कहा "पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज ने टीम को आत्मविश्वास दिया है. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. पिछले मैच की तरह, इस बार भी तीन तेज गेंदबाज और दो ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरेंगे.
रोहित शर्मा भी लेते फील्डिंग का फैसला
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा "वह पहले फील्डिंग करना पसंद करते. हालात यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हमने अच्छी तैयारी की है. आने वाले 10 टेस्ट मैच महत्वपूर्ण होंगे, और हम यहां अपना ध्यान बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. हम एक हफ्ते पहले ही यहां आ गए थे और अच्छी तैयारी की. हमने वह सब किया है जो हमें करना चाहिए था. हमने तीन तेज गेंदबाज - आकाश, बुमराह और सिराज, और दो स्पिनर - अश्विन और जडेजा के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है."
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.