IND vs BAN Virat Kohli fans Chant: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. भारत का पहला मैच 19 सितंबर से शुरू हुआ. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं पहली पारी के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला जहां चेपॉक पर एमएस धोनी के नारे लगते थे, वहीं इस बार विराट कोहली की एंट्री पर 'कोहली-कोहली' के नारे लगे. आपको बता दें कि विराट कोहली टेस्ट में लंबे वक्त बाद वापसी की.
चेपॉक में लगे 'कोहली-कोहली' के नारे
पहली पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे. सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गिरा. फिर शुभमन गिल पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल के बाद विराट कोहली मैदान पर आए. उनकी एंट्री पर एमए चिदंबरम स्टेडियम में फैंस ने 'कोहली-कोहली' के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए. 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन जब वो पवेलियन लौट रहे थे तब भी स्टेडियम में मौजूद फैंस 'कोहली-कोहली' के नारे लगा रहे थे.
लंच तक पंत और जायसवाल ने संभाली पारी
लंच तक मैच की पहली पारी में 23 ओवर का खेल हो चुका था. जहां भारत ने शुरुआत में ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर लंच तक 50 रनों की साझेदारी पूरी की. लंच तक यशस्वी जायसवाल 62 गेंद खेलकर 37 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि ऋषभ पंत 44 गेंद खेलकर 33 रन बनाकर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें:
खुल गया रोहित शर्मा की सफल कप्तानी का राज, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान