IND vs BAN: खराब परफॉर्मेंस के साथ टीम इंडिया पर भारी पड़ रही इंजरी, रोहित के बाद यह खिलाड़ी हुआ चोटिल!
India vs Bangladesh: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए. उनके साथ-साथ एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर है.
![IND vs BAN: खराब परफॉर्मेंस के साथ टीम इंडिया पर भारी पड़ रही इंजरी, रोहित के बाद यह खिलाड़ी हुआ चोटिल! India vs Bangladesh 2nd ODI Rohit Sharma Deepak Chahar Injury Update Dhaka IND vs BAN: खराब परफॉर्मेंस के साथ टीम इंडिया पर भारी पड़ रही इंजरी, रोहित के बाद यह खिलाड़ी हुआ चोटिल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/15acb56fa08eb663ed6422f8ca47248a1670415822985344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Bangladesh Deepak Chahar: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गई. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम खराब प्रदर्शन से जूझ रही है. इस के साथ-साथ टीम इंडिया पर इंजरी की भी मार पड़ रही है. रोहित के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी दिक्कत महसूस करते दिखाई दिए. चाहर दूसरे वनडे में केवल 3 ओवर ही फेंक पाए. इसके बाद वे मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर चले गए.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए. उनके साथ-साथ चाहर के भी चोटिल होने की खबर है. न्यूज 18 पर छपी एक खबर के मुताबिक चाहर मांशपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर हो गए. वे तीन ओवर ही फेंक पाए. वहीं रोहित अंगूठे में चोट की वजह से परेशान नजर आए. इनके अलावा कुलदीप सेन की फिटनेस को लेकर भी दिक्कत सामने आए. सेन मैच से पहले पीठ की स्टिफनेस की वजह से परेशान नजर आए. ऋषभ पंत पंत भी चोट की वजह से परेशान चल रहे हैं. लिहाजा भारतीय टीम खराब प्रदर्शन के साथ-साथ इंजरी की मार भी झेल रही है.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 1 विकेट से हार गई. वहीं दूसरे मैच में भी श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी खिलाड़ी बैटिंग में खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. विराट कोहली और शिखर धवन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए दूसरे वनडे में राहुल और अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया. अय्यर 82 रन बनाकर आउट हुए. जबकि अक्षर ने 56 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें : Watch: शाकिब को आउट करने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)