भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में आज दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस दौरान भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले मैच पर बारिश के आसार नजर आ रहे थे लेकिन अब बारिश होने की संभावना बहुत कम है. ऐसे में दोनों टीमें पूरा 20 ओवर खेलेंगी. वहीं दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं है.


दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला दिल्ली में खेला गया था. इस दौरान बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराकर चौंका दिया था. भारत की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाज भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे. ऐसे में अगर आज टीम इंडिया फेल होती है तो भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश की टीम इतिहास रच देगी. पिछले मैच में टीम ने भारत के खिलाफ अपना पहले टी20 जीता.



भारत इस मैच में अगर जीत हासिल कर लेता है तो 10 तारीख को नागपुर में होने वाला तीसरा मैच रोमांचक हो जाएगा. लेकिन भारत को वापसी के लिए इस मैच में हर क्षेत्र में संतुलित प्रदर्शन करना होगा. पहले मैच में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे थे.
टीम में बदलाव की गुंजाइश भी दिख रही है. पंत की लगातार विफलता के कारण राजकोट में संजू सैमसन को अपना दूसरा टी-20 मैच खेलने का मौका मिल सकता है. निचले क्रम में क्रूणाल पांड्या से तेजतर्रार पारी की उम्मीद की जा सकती है.

टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद.

बांग्लादेश : लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शहाबुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन.