भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा टी20 राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन जिस तरह से मौसम के हालात हैं उससे नहीं लग रहा कि आज मैच हो पाएगा. इस दौरान अगर मैच नहीं होता है भारतीय टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.


भारतीय मौसम विभाग यानी की IMD के अनुसार तूफान 'महा' गुजरात के समुंद्री तट की ओर बढ़ रहा है. और इसका असर राजकोट यानी की मैच पर भी पड़ सकता है. हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि इस दौरान तूफान कमजोर पड़ सकता है.

हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने राजकोट पहुंचते ही ट्वीट किया कि यहां का मौसम सुहावना है और धूप निकल चुकी है. अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो बल्लेबाजों को बाउंड्री मारने में काफी मुश्किल हो सकती है.

भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में हुए पहले टी20 में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था. इस हार के साथ ऐसा पहली बार हुआ था जब बांग्लादेश की टीम ने टी20 में भारत को पहली बार हराया. आज बांग्लादेश की टीम भारत को हरा देती है तो टीम सीरीज जीत जाएगी.