IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में अय्यर-अश्विन ने टीम इंडिया को जिताई हारी हुई बाज़ी, बांग्लादेश का सूपड़ा साफ
IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया ने ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेज़बान बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया.
LIVE
![IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में अय्यर-अश्विन ने टीम इंडिया को जिताई हारी हुई बाज़ी, बांग्लादेश का सूपड़ा साफ IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में अय्यर-अश्विन ने टीम इंडिया को जिताई हारी हुई बाज़ी, बांग्लादेश का सूपड़ा साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/aff2317202845b8f9e4e3199428100141671937854292143_original.jpeg)
Background
India vs Bangladesh 2nd Test Day 4: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है जिसके जवाब में उन्होंने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे. ऐसे में आज यानी चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रन बनाने हैं और उसके 6 विकेट शेष हैं.
पहले सेशन में ही बांग्लादेश ने गंवाए चार विकेट
बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी खेलने के लिए जब आई तो पहले सेशन में ही उन्होंने अपने चार विकेट गंवा दिए. दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के सात रन बनाने वाली बांग्लादेशी टीम को नजमुल हसन शांटो, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के रूप में चार झटके लगे थे. ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन अकेले मैदान पर डटे हुए थे और उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, 102 के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौट गए थे. बांग्लादेश ने 113 के स्कोर पर छठा विकेट भी गंवा दिया था.
लिटन दास ने दिखाया जुझारूपन
लिटन दास ने भी एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और नुरुल हसन के साथ 46 रनों की अहम साझेदारी की. नुरुल ने 29 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली. इसके बाद लिटन ने तस्कीन अहमद के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया है. लिटन ने 73 रनों की जुझारू पारी खेली और फिर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. तस्कीन 31 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए.
दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए भारत के चार स्टार बल्लेबाज
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे ओवर में ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद 12 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा और 29 के स्कोर पर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए. पहले तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल एक रन बनाकर आउट हुए मेहंदी हसन मिराज ने तीन और शाकिब अल हसन ने एक विकेट हासिल किया. 23 में से 22 ओवर बांग्लादेशी स्पिनर्स ने ही फेंके.
टीम इंडिया की जीत
Team India Won 2nd Test By 3 Wickets: ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. बांग्लादेश से मिले 145 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 74 रनों पर सात विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद आर अश्विन नाबाद 42 और श्रेयस अय्यर नाबाद 29 ने अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी. बांग्लादेश के लिए ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मेराज ने पांच विकेट झटके.
भारत vs बांग्लादेश, चौथा दिन: भारत (दूसरी पारी) - 141/7 रन (46.5 ओवर)
भारत vs बांग्लादेश, चौथा दिन: भारत (दूसरी पारी) - 137/7 रन (46.4 ओवर)
भारत vs बांग्लादेश, चौथा दिन: भारत (दूसरी पारी) - 137/7 रन (46.3 ओवर)
भारत vs बांग्लादेश, चौथा दिन: भारत (दूसरी पारी) - 137/7 रन (46.2 ओवर)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)