India vs Bangladesh Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा. यह मुकाबला 27 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस मुकाबले की तैयारी की जिम्मेदारी वेन्यू डायरेक्टर को सौंपी गई है. फिलहाल इस पर कानपुर के संजय कपूर हैं. भारत-बांग्लादेश टेस्ट के लिए टिकट बुकिंग को लेकर भी जानकारी सामने आयी है. इस मैच के चार-पांच दिन पहले टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी.


कानपुर में होने वाले मैच को लेकर अब कम दिन बचे हैं. इसके चलते सभी तैयारियों की जिम्मेदारी अब यूपीसीए ने वेन्यू डायरेक्टर के कंधों पर रख दी है. इसको लेकर वेन्यू डायरेक्टर ने हाल ही में मैदान का मुआयना किया. इस मसले पर संजय कपूर ने कहा, ''मैं पिछले मैच की जिम्मेदारी भी ले चुका हूं. इस बार होने वाले मैच को और बेहतर व्यवस्थाओं के साथ पूरा किया जाएगा. दर्शकों की क्षमता को लेकर सर्वे भी किया जाएगा. समय रहते हुए तस्वीर साफ होगी. मैच शुरू होने के 5 दिन पहले से ही टिकट की ऑनलाइन और ऑफ लाइन बिक्री शुरू कर दी जाएगा''


भारत-बांग्लादेश टेस्ट के लिए दर्शक ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी टिकट खरीद सकेंगे. ग्रीनपार्क में काफी वक्त के बाद टीम इंडिया मैच खेलने पहुंचेगी. लिहाजा दर्शक भारी संख्या में पहुंच सकते हैं. टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 7 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. वहीं 13 मैच ड्रॉ हुए हैं.


भारत ने ग्रीनपार्क में आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेला था. यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था. वहीं भारत ने सितंबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को टेस्ट में हरा चुकी है.


यह भी पढ़ें : Virat Kohli Income: विराट कोहली ने पिछले 12 महीने में कमा लिए 8 अरब से ज्यादा रुपए? जानें रोनाल्डो-मेसी से कितना है फासला