IND vs BAN Kanpur Test: बारिश ने मैच का मजा किया किरकिरा, दूसरे का खेल हुआ रद्द
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया. शनिवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. लेकिन इस मैच के दूसरे दिन का खेल शनिवार को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए हैं. पहले दिन का खेल भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. लेकिन दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. दूसरे दिन का खेल रद्द होने से पहले ही खिलाड़ी स्टेडियम से होटल के लिए रवाना हो गए थे.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हरा दिया था और दूसरे मुकाबले में भी अच्छी शुरुआत हुई. लेकिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए. मैच के पहले दिन शुक्रवार को 35 ओवर ही फेंके जा सके. इसके बाद बारिश की वजह से मुकाबला रोकना पड़ा. अब मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया है. यह मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है.
दूसरे दिन का खेल रद्द होने से पहले ही होटल के लिए रवाना हो गए थे खिलाड़ी -
टीम इंडिया के खिलाड़ी दूसरे दिन का खेल रद्द होने से पहले ही होटल के लिए निकल गए थे. टीम इंडिया के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी भी रवाना हो गए थे. ग्रीनपार्क स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ बारिश रुकने के बाद पानी हटाने की कोशिश में था. लेकिन फिर से बारिश शुरू होने के बाद इसे रोक दिया गया.
आकाश दीप ने बरपाया कहर -
आकाश दीप भारत के लिए अभी तक गेम चेंजर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया था. अब दूसरे टेस्ट में भी कमाल दिखाया है. आकाश दीप ने 10 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट झटके हैं. उन्होंने 4 मेडन ओवर भी निकाले हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया है.
Update from Kanpur 🚨
— BCCI (@BCCI) September 28, 2024
Play has been called off for Day 2 due to rains.#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HD98D6LK9K
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ने रचा इतिहास, टेस्ट की पहली पारी में लीड लेने के मामले में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टीम इंडिया पिछड़ी