IND Vs BAN: ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट खेला जाने वाला है. भारत की नज़र ना सिर्फ अपना पहला डे नाइट टेस्ट जीतने की होगी, बल्कि वह सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं बांग्लादेश सीरीज बराबरी करने और टेस्ट चैंपियनशिप में अपना खाता खोलने की इच्छा के साथ दूसरा टेस्ट खेलेगी.
भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. साथ ही उसने आईसीसी विश्च चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है. पहला टेस्ट मैच मात्र तीन दिन में ही समाप्त हो गया था. उस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 243 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 213 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
मजबूत है भारतीय टीम
दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद से अब तक सभी छह मैच जीत चुकी है. इसमें से वह वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ हुई सीरीज में क्लीन स्वीप का चुकी है. भारतीय टीम की नजरें अब इस सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने पर लगी हुई है और वह उस टीम के खिलाफ जो अफगानिस्तान से अपना पिछला सीरीज हार चुकी है.
भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में है. रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पिछले पांच टेस्ट में तीन-तीन शतक जड़ चुके हैं. वहीं रहाणे भी रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है. गेंदबाजी में बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद शमी-ईशांत-उमेश ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया है. अश्विन-जडेजा की जोड़ी भी अहम मौकों पर टीम इंडिया को विकेट निकालकर दे रही है.
बांग्लादेश के लिए दोहरी मुश्किलें
वहीं बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही चिंता का विषय बनी हुई है. पहले टेस्ट में बांग्लादेश के ओपनर दोनों पारियों में कुल 24 रन ही बना पाए. इसके अलावा रिजर्व ओपनर हसन के चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश के सामने ऊपरी क्रम में बदलाव करने का विकल्प भी खत्म हो गया है.
शाकिब के नहीं होने की वजह से बांग्लादेश की टीम का पूरा बैलेंस गड़बड़ा गया है. बांग्लादेश के मध्यक्रम का सारा जिम्मा रहीम के कंधों पर आ गया है. गेंदबाजी में भी अनुभव की कमी साफ देखने को मिल रही है. बांग्लादेश को पहले मुकाबले में पांचवें गेंदबाज की कमी काफी खली थी. ऐसे में हो सकता है कि बांग्लादेश अतिरिक्त गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे.
टीमें :- (संभावित)
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत
बांग्लादेश : मोमीनुल हक (कप्तान), अल-अमीन हुसैन, इमरुल कायेस, शदमान इस्लाम, सैफ हसन, महामुदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मेहेदी हसन मिराज, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, तइजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत हुसैन.
IND Vs BAN 2nd Test Preview: ऐतिहासिक टेस्ट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
ABP News Bureau
Updated at:
21 Nov 2019 03:08 PM (IST)
IND Vs BAN: बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. वहीं भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप में और मजबूत होने की कोशिश करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -