IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक तरीके से समाप्त हुआ. 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 74 रनों पर सात विकेट गंवाकर काफी मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई. गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. अवार्ड पाने के बाद अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि मैच को लेकर उनकी सोच क्या है.


अश्विन ने कहा, "हमारे पास अधिक बल्लेबाजी नहीं बची थी. यह उन मैचों में से एक था जिसे हमने तब अपने हाथों से फिसलने दिया जबकि हम उसे आसानी से खत्म कर सकते थे. श्रेयस से खूबसूरत बल्लेबाजी की. कई बार ऐसी परिस्थितियों में आपको लगता है कि आपको चीजों से आगे जाने की जरूरत है. उन्होंने अच्छी लाइन पर गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि हमने अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं दिखाया. यहां की पिच काफी अच्छी है, लेकिन मेरा ख्याल है कि गेंद काफी जल्दी नरम हो गई. बांग्लादेश की तारीफ होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने कई मौकों पर हमारे ऊपर दबाव डाला."


अश्विन ने मैच में किया शानदार प्रदर्शन


भारत के स्टार स्पिनर अश्विन ने इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बॉलिंग में उन्होंने इस मुकाबले में कुल 6 विकेट अपने नाम किए जिसमें पहली पारी में उनके द्वारा चटकाए गए चार विकेट भी शामिल हैं. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया मुश्किल में नजर आई तो अश्विन ने अपने अनुभव और सूझबूझ का परिचय देते हुए 62 गेंदों में नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाई.


यह भी पढ़ें:


झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी तनाव था..., बांग्लादेश के खिलाफ हारी हुई बाज़ी जीतने के बाद क्या बोले केएल राहुल?