IND vs BAN: आखिरी वनडे में कौन होगा धवन को जोड़ीदार? जानें ईशान-त्रिपाठी में से किसे मिलेगा ओपनिंग का मौका
India vs Bangladesh : केएल राहुल इस मैच में टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन रोहित शर्मा का विकल्प खोजना टीम के लिए सबसे बड़ी चीज होगी.
![IND vs BAN: आखिरी वनडे में कौन होगा धवन को जोड़ीदार? जानें ईशान-त्रिपाठी में से किसे मिलेगा ओपनिंग का मौका india vs bangladesh 3rd odi ishan kishan or rahul tripathi may open the innings for india IND vs BAN: आखिरी वनडे में कौन होगा धवन को जोड़ीदार? जानें ईशान-त्रिपाठी में से किसे मिलेगा ओपनिंग का मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/9527370909b5069975c55fb1a5e93f00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी वनडे मैच के लिए तैयारी में जुटी है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा का बाहर हो जाना टीम के लिए बड़ा झटका है. केएल राहुल इस मैच में टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन रोहित शर्मा का विकल्प खोजना टीम के लिए सबसे बड़ी चीज होगी. मैच से पहले हुए अभ्यास सत्र में ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी ने जमकर पसीना बहाया और इस दौरान राहुल के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी उन पर अपनी निगाह बनाए रखी.
क्या किशन या त्रिपाठी में से किसी को मिलेगा मौका?
किशन और त्रिपाठी दोनों ही ओपनिंग कर सकते हैं और रोहित की जगह भरने के लिए इनमें से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. पिछले मैच में रोहित के चोटिल होने पर विराट कोहली से पारी की शुरुआत कराई गई थी. केएल राहुल खुद मध्यक्रम में खेल रहे हैं और संभवतः उनकी जगह नहीं बदलने वाली है. किशन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है तो वहीं त्रिपाठी अब तक अपना डेब्यू नहीं कर सके हैं. यदि राहुल ने खुद ओपनिंग करने का फैसला लिया तो रजत पाटीदार का डेब्यू कराया जा सकता है क्योंकि उनके पास मध्यक्रम में खेलने का अच्छा अनुभव है.
गेंदबाजी में भारत के पास क्या हैं विकल्प?
आखिरी वनडे के लिए भारत के पास उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के रूप में तीन तेज गेंदबाज होंगे. इनमें से केवल शार्दुल ने ही निराश किया है और बाकी दो गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी सही रहा है. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर टीम के अहम खिलाड़ी होंगे. कुलदीप यादव और शाहबाज अहमद भी टीम में शामिल हैं तो इनमें से भी किसी को मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN Weather: क्या आखिरी वनडे में बारिश बनेगी विलेन? मैच से पहले जानिए कैसा रहेगा मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)