IND vs BAN Test: रहाणे-विहारी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, चेतन शर्मा ने बताया कारण
Ajinkya Rahane Hanuma Vihari Team India: भारत के अनुभवी खिलाड़ी रहाणे और विहारी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. चेतेन शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
Ajinkya Rahane Hanuma Vihari Team India: भारतीय क्रिकेट टीम 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम घोषित कर दी है. इसमें अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को शामिल नहीं किया गया है. बीसीसीआई चयन समिति के चेयरमैन चेतेन शर्मा ने हनुमा और रहाणे को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मिडिलऑर्डर में जगह नहीं होने की वजह से हनुमा को मौका नहीं दिया गया.
चेतन शर्मा ने मिडिल ऑर्डर की बात करते हुए कहा, ''हनुमा को लेकर काफी चर्चा हुई. लेकिन मिडिल ऑर्डर में जगह नहीं होने की वजह से उन्हें मौका नहीं दिया गया. अगर आप प्लेइंग इलेवन की बात करेंगे तो इसमें श्रेयस अय्यर और विराट कोहली को मिडिल ऑर्डर में रखा जाएगा. शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा होंगे.''
उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों में कोई कमी है. लेकिन टीम का सलेक्शन के दौरान कॉम्बिनेशन का ध्यान रखना होता है. इस दौरान बांग्लादेश की पिचों को भी ध्यान रखा गया है. यही वजह है कि हनुमा विहारी को टीम में नहीं रखा गया. लेकिन वे निश्चित रूप से जल्द ही टीम इंडिया में कमबैक करेंगे.
उन्होंने रहाणे का जिक्र करते हुए कहा, ''उन्हें अभी और रन बनाने की जरूरत है. टीम के दरवाजे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए हमेशा खुले रहते हैं. अजिंक्य रहाणे बहुत कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने रन भी बनाए हैं. लेकिन टीम में वापसी के लिए उन्हें अभी और रन बनाने होंगे. अब रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी आने वाली है. उम्मीद है कि वे उसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे.''
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: क्या बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल को मिलेगा मौका? जानिए टीम इंडिया की संभावित इलेवन