IND vs BAN: एंटीगुआ की पिच टीम इंडिया को दिला सकती है जीत, समझें कैसे बांग्लादेश के लिए होगी मुश्किल
T20 World Cup 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच एंटीगुआ में मैच खेला जाना है. यहां की पिच लो स्कोरिंग हो सकती है. इससे टीम इंडिया के लिए एक फायदा हो सकता है.
T20 World Cup 2024 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच एंटीगुआ में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा दिया था. अब वह बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीगुआ की पिच लो स्कोरिंग हो सकती है. इसका फायदा भारत को मिल सकता है. उसके पास अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो कि जीत को आसान बना सकते हैं. भारतीय स्पिनर्स बांग्लादेश के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
भारत-बांग्लादेश के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 100 रन से कम है. लिहाजा टीम इंडिया का मैच भी लो स्कोरिंग हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया को जीत में दिक्कत न आने की उम्मीद है. भारत के बैटिंग को विक्रम राठौर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को इस तरह की पिचों पर खेलने की आदत है. टीम इंडिया ने नसाउ काउंटी में भी मैच खेले थे. वहां भी जीत दर्ज की थी.
टीम इंडिया के पास स्पिनर्स की फौज है, जो कि बांग्लादेश की दिक्कत बढ़ा सकती है. कुलदीप यादव फॉर्म में हैं और वे कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. वे अफगानिस्तान के खिलाफ भी खेले थे. कुलदीप के साथ-साथ अक्षर पटेल भी अहम साबित हो सकते हैं. रवींद्र जडेजा अनुभवी हैं और अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लेकिन वे इस टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हालांकि फिर भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रह सकता है.
बता दें कि सुपर 8 के ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल में भारत दूसरे नंबर पर है. उसने 1 मैच खेला है और उसे जीता है. भारत का नेट रन रेट +2.350 है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. उसने भी एक मैच जीता है. उसका नेट रन रेट +2.471 है. ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: टीम इंडिया का बांग्लादेश से मुकाबला, सेमीफाइनल से दूर कर सकते हैं ये तीन फैक्टर