मुश्फीकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की शानदार पारियों की मदद से रख गए 240 रनों के लक्ष्य का बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सफलता पूर्वक बचाव किया और पाकिस्तान को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 37 रनों से मात देकर तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है.


फाइनल में अब भारत की टक्कर बांग्लादेश से होगी. जबकि कई क्रिकेट फैंस का ये सपना भी टूट गया कि एक बार फिर से फाइनल में भारत और पाकिस्तान की जंग देखने को मिलेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को खेला जाएगा.


बांग्लादेश की टीम और उनके कप्तान मशरफे मुर्तज़ा इस जीत से आत्मविश्वास से भरे हैं और उन्हें उम्मीह है कि उनकी टीम शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपना कमाल दिखाएगी.


पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद मुर्तज़ा ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि भारत एक मजबूत टीम है. ऐसे में हमारे पास शाकिब उल हसन और तमीम भी नहीं हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारे लड़के फाइनल में अपना बेहतरीन खेल दिखाएंगे.'


फाइनल से पहले भारत को चुनौती देने के साथ ही बांग्लादेशी कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अपने खिलाड़ियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मुझा लगा कि हमें अपने कॉम्बिनेशन में बदलाव करना चाहिए. अमूमन मैं गेंदबाज़ी की शुरुआत करता हूं लेकिन आज हमने मिराज़ से शुरुआत करवाई. गेंदबाज़ों ने बेहतरीन खेल दिखाया.'


साथ ही मुर्तज़ा ने अपनी टीम की फील्डिंग की भी तारीफ की और कहा, 'आज की हमारी फील्डिंग पर हमें गर्व होना चाहिए. पिछले लंब समय से हमने इस स्तर की फील्डिंग नहीं देखी थी. मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी समझ गए हैं कि फील्डिंग कितनी अहम है. हालांकि हमें अभी भी अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में और सुधार की ज़रूरत है.'