एशिया कप में फेवरेट्स की तरह गई टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. आज भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2018 का फाइनल खेला जाना है.


भारतीय टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर अजेय रहते हुए इस फाइनल में पहुंची है. जबकि बांग्लादेश की टीम ने सुपरफोर में पहले अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को हराकर फाइनल तक का रास्ता पूरा किया है.


1984 से चले आ रहे टूर्नामेंट में भारतीय टीम नौवीं बार फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुई है. जबकि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में खुद को देख रहा है.


आज शाम शुरु होने वाले मुकाबले से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि कब और कहां देख सकते हैं आप ये फाइनल मुकाबला.


कब और भारत में कितने बजे खेला जाएगा मैच:
# भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2018 का फाइनल आज 28 सिम्बर को शाम 5 बजे से खेला जाएगा.


किस मैदान पर होगी दोनों टीमों की टक्कर:
# दोनों टीमों के बीच ये बड़ी टक्कर यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडीयम में होगी.


किस चैनल पर देख सकेंगे आप इसका टेलीकास्ट:
# पूरे एशिया कप की तरह ही फाइनल मैच का टेलीकास्ट आप स्टार नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1/HD और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1/HD पर देख सकते हैं।


इस मैच को ऑन-लाइन कहां देख सकेंगे:
# फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार या जियो टीवी पर भी देख सकते हैं.


खबर और स्कोरकार्ड की फॉर्म में कहां देख सकते हैं मैच का LIVE अपडेट:
# भारत और बांग्लादेश के फाइनल मैच की बॉल बाय बॉल कमेंट्री आप wahcricket.com पर भी देख सकते हैं. जहां पर आपको LIVE कॉपी के साथ-साथ मैच का स्कोरकार्ड और रिकॉर्ड्स से जुड़ी खबरें भी मिलेंगी.