India vs Bangladesh Live Updates
भारत का जवाब -
रविन्द्र जडेजा(29 पर 4) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा( नाबाद 83) की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत एशिया कप के पहले सुपर फोर मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश का पुलिंदा 49.1 ओवर में 173 रनों पर बांधे दिया, जिसके बाद जरूरी लक्ष्य को 82 गेंद पहले तीन विकेट खो कर हासिल कर लिया.
आसान से लक्ष्य के लिए रोहित ने शिखर धवन(40) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत की बड़ी जीत की नींव रख दी. शाकिब की गेंद पर धवन के आउट होने के बाद अंबाति रायुडू मैदान पर आए लेकिन मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 13 रन बनाने के बाद रूबेल हुसैन का शिकार बने.
दिनेश कार्तिक की जगह पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (33) बल्लेबाजी के लिए आए और कप्तान के साथ 64 रनों की साझेदारी की. धोनी जीत से चार रन पहले मशरफे मोर्तज़ा की गेंद पर कैच आउट हो गए. धोनी छक्के के साथ मैच खत्म करना चाहते थे लेकिन कवर बाउंड्री पर लपक लिए गए. रोहित ने अपनी 104 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 बेहतरीन छक्का लगाया.
सुपर फोर के अगले मुकाबले में भारत का सामना 23 सितंबर को पाकिस्तान से होगा.
धोनी आउट - जीत से चार रन पहले महेन्द्र सिंह धोनी विरोधी टीम के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा की गेंद पर पवेलियन लौटे. 33 रन बनाकर खेल रहे धोनी जीत दिलाने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर लपके गए.
विकेट,ओवर 23.5 - अंबाटी रायुडू के रूप में भारत को लगा दूसरा झटका,रूबेल हुसैन की गेंद रायुडू के बल्ले को छू कर गई लेकिन अंपायर अपील से सहमत नहीं. बांग्लादेश ने रिव्यू का सहारा लिया जिसमें आवाज की बात सामने आई और रायुडू को 13 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटना पड़ा. भारत 106 पर 2, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले मैच प्रैक्टिस के लिए धोनी चौथे नंबर पर आए हैं. पहले मैच में धोनी बिना रन बनाए पवेलियन लौटे थे.
रोहित का अर्द्धशतक
कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में अर्द्धशतक लगाया. शाकिब उनके खास निशाने पर रहे हैं और उनकी गेंद पर दूसरा छक्का लगाकर 63 गेंद में अपना 36वां अर्द्धशतक पूरा किया. रोहित के छक्के के साथ भारत ने 23वें ओवर में शतक पूरा किया.
विकेट,ओवर 14.2 - शाकिब के सामने शिखर रन बनाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन रन आ नहीं रहे थे, अंत में स्विप करने की कोशिश में धवन चूके और गेंद पैड से टकराई. एक बार फिर शिखर नर्वस 40 के शिकार हुए हैं. भारत 61 पर 1
कप्तान रोहित शर्मा और उनके जोड़ीदार उपकप्तान शिखर धवन ने 174 के जवाब में भारत को बेहतरीन शुरुआत दी है. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 50 रन जोड़ लिए हैं. धवन एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. उनके बल्ले से 30 गेंद में 35 रन आए हैं जबकि रोहित थोड़े धीरे खेल रहे हैं और 30 गेंद में उन्होंने 16 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश की पारी-
रविन्द्र जडेजा की अगुवाई में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने एशिया कप के सुपर फोर के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की पारी 49.1 ओवर में 173 रनों पर समेट दी. एक साल बाद वापसी कर रहे जडेजा ने 29 रन देकर बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे खुल कर नहीं खेल पाया. भुवनेश्वर कुमार(32/3) और जसप्रीत बुमराह(37/3) ने शुरुआती सफलता दिलाई तो मिडिल ऑर्डर को समेटने का काम जडेजा ने किया. कुलदीप और युजवेन्द्र चहल भले ही विकेट लेने में सफल नहीं हुए लेकिन दोनों ने रन रोककर दबाव बनाने का काम किया जिसका फायदा दूसरे गेंदबाजों को मिला.
बांग्लादेश की ओर से 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहंदी हसन ने सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि कप्तान मशरफे मोर्तज़ा के बल्ले से 26 रन आए.
विकेट,ओवर 47.2 - 50 गेंद में 40 रनों की पारी खेलने के बाद मेहंदी हसन जसप्रीत बुमराह के दूसरे शिकार बने. बांग्लादेश के 200 के आंकड़े को बड़ा झटका लगा है. स्कोर 169/9
विकेट,ओवर 46.3 - कप्तान मशरफे मोर्तज़ा(32 गेंद 26) रन गति तेज करने की कोशिश में थे भुवी की गेंद पर लगातार दो गेंद पर छक्का लगाने के बाद तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह को कैच देकर पवेलियन की राह पकड़ी. 101 पर सातवें विकेट के गिरने के बाद मोर्तज़ा ने मेहंदी हसन के साथ 66 रनों की साझेदीर कर टीम को संकट से बाहर निकालने की कोशिश की. स्कोर 167 पर 8
विकेट,ओवर 33.2 - जडेजा की एक और बेहतरीन गेंद और बांग्लादेश को लगा सातवां झटका. 43 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे मोसद्दक हुसैन जडेजा की गेंद पर स्विप के साथ चाकौ अर्जित करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले में उतनी ही टकरा जितनी में वो धोनी के हाथों में समा सके. जडेजा को मिला चौथा विकेट. अपने कोटे में उन्होंने 29 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. बांग्लादेश 101 पर 7
विकेट,ओवर 32.5 - 14 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को छठा झटका दिया. 51 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे महमूदुल्लाह भुवनेश्वर के दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. छठे विकेट के लिए 15 ओवर में 36 रनों की साझेदारी हुई. स्कोर 101 पर 6
विकेट,ओवर 17.6 - जडेजा को टीम में लेना फायदेमंद साबित हो रहा है. भारत के लिए अगर कोई हल्की से परेशानी थी तो वो थे मुशफ़िकुर रहीम(45 गेंद पर 21 रन) लेकिन एक खराब शॉट खेलकर उन्होंने अपना विकेट जडेजा को तोहफे में दे दिया. डॉट बॉल से काफी परेशान दिख रहे थे रहीम और रिवर्स स्वीप करने का फैसला किया लेकिन गेंद चहल के हाथों में समा गई. 65 रन पर बांग्लादेश के आधे विकेट पवेलिनय वापस लौट चुके हैं.
विकेट,ओवर 15.4 - पिछले ओवर में जडेजा ने LBW की हल्की अपील की थी, अगर रिव्यू लिया जाता तो भारत को सफलता मिल जाती लेकिन उस वक्त किसी भारत को सफलता नहीं मिल पाई. एक ओवर के बाद जडेजा ने ठीक उसी तरह की गेंद डाली और मिथुन इस बार बच नहीं पाए. उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन गेंद बैट से पहले पैड पर टकराई और भारत को चौथी सफलता मिली. स्कोर 60 पर 4
विकेट,ओवर 9.4 - नोबॉल, फ्री हिट उसके बाद बाउंड्री लेकिन रविन्द्र जडेजा और कप्तान(पूर्व) धोनी ने नई फील्ड लगा कर शाकिब के स्मार्ट खेल पर ब्रेक लगा दी. पिछली गेंद पर जिस खाली स्थान (स्क्वायर लेग अंपायर के पास) से शाकिब ने चौका लगाया उस जगह को धोनी ने धवन से भर दिया जिनके हाथ में शाकिब कैच थमा बैठे. शाकिब 12 गेंद में तीन चौकों की मदद से 17 रन बना कर पवेलियन लौटे. स्कोर 42 पर 3
भुवी-बुमराह ने दिलाई सफलता
चार ओवर के इंतजार के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने 16 गेंद पर 7 रन बनाकर खेल रहे लिटन दास को केदार जाधव के हाथों कैच कराया तो अगले ही ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने भी जश्न का मौका दे दिया. उन्होंने नजमुल होसैन(14 गेंद पर सात) को स्लिप में शिखर के हाथों कैच कराया. स्कोर 16 पर 2
टॉस - भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अपने फैसले से भारतीय कप्तान ने कईयों को हैरान किया होगा लेकिन रोहित लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं.
बदलाव - हार्दिक पांड्या चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं. उनकी जगह रविन्द्र जडेजा टीम में आए हैं जिन्हें अक्षप पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया था. भारत इस मैच में तीन स्पिनर के साथ उतर रही है. बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं.
टीम -
भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन,अंबाति रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (wk),केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव,युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश की टीम- लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, मोहम्मद मिथुन, शाकिब अल हसन, महमुदूल्लाह, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोसद्दक हुसैन, रूबैल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान.
ग्रुप मुकाबलों का हाल
एशिया कप के सुपर-4 में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होने रही है. भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी तो दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी.
दूसरी तरफ बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी. लेकिन कल खेले गए मुकाबले में उस अफगानिस्तान के हाथों करारी हार मिली थी.
पाकिस्तान के मैच को दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी और इसी कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.