Axar Patel Team India: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में थी, लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मैच में बनाए रखा था. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि अक्षर अर्धशतक लगाने के बावजूद खुद से निराश होंगे. 


जडेजा ने कहा, "वह खुद से निश्चित रूप से निराश होंगे क्योंकि जब उनके साथी श्रेयस अय्यर आउट हुए थे तो उसके बाद वह क्रीज पर थोड़ा और समय बिता सकते थे. रोहित शर्मा की पारी देखने के बाद वह और भी ज्यादा निराश हुए होंगे. संभवतः वह कह रहे होंगे कि उन्हें आज मैदान में खड़े रहना चाहिए था. जब वह खेल रहे तो शायद उन्हें नहीं पता था कि रोहित शर्मा खेलने के लिए आएंगे और वह पूरी जिम्मेदारी खुद ले रहे थे."


करीब पहुंचकर हारा भारत


बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर मेहंदी हसन मिराज ने आठवें नंबर पर खेलते हुए नाबाद शतक लगा दिया था. महमुदुल्लाह ने भी अर्धशतक लगाया और इन दोनों की बदौलत बांग्लादेश ने 271 रनों का स्कोर खड़ा किया था. अय्यर के 82 और अक्षर के 56 रनों की पारी के बावजूद भारत मैच से बाहर होता दिख रहा था, लेकिन चोटिल होने के बावजूद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ने मैच में रोमांच ला दिया था. रोहित ने 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली, लेकिन भारत को जिता नहीं पाए. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारने के बाद सहवाग ने की टीम इंडिया में बदलाव की मांग, जानें खराब परफॉर्मेंस पर क्या कहा