वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश के खिलाफ धोनी की पारी को लेकर सचिन ने कहा- धोनी ने वही किया जिसकी थी टीम को जरूरत
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद धोनी की पारी को लेकर कई सवाल उठाए गए थे लेकिन विकेटकीपर बैट्समैन ने कई हद तक इस बार अपनी पारी को संभाला और उसे आगे तक लेकर गए. सचिन ने आगे कहा कि उनके लिए टीम ही सबकुछ है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी जिसे पूरी तरह से सही साबित टीम के ओपनर्स ने किया. एक समय दोनों बल्लेबाज इतना बेहतरीन खेले कि दोनों ने पहले विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी भी की. हालांकि की बल्लेबाजी को देखते हुए लग रहा था कि टीम 350 तक पहुंच जाएगी लेकिन टीम सिर्फ 314 रन ही बना सकी. इस दौरान एक बार फिर अंत में धोनी पर पूरी जिम्मेदारी आई. धोनी ने खैर बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम ओवर में वो सिंगल नहीं दे रहे थे.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद धोनी की पारी को लेकर कई सवाल उठाए गए थे लेकिन विकेटकीपर बैट्समैन ने कई हद तक इस बार अपनी पारी को संभाला और उसे आगे तक लेकर गए. इसी को देखते हुए पहले जहां सचिन ने उनकी पारी पर सवाल उठाए थे तो वहीं अब उनकी पारी को लेकर सचिन ने उनकी तारीफ की है.
सचिन ने कहा कि, '' मुझे लगता है कि धोनी ने जो पारी खेली वो अच्छी थी और उन्होंने वहीं किया जिसकी टीम को जरूरत थी. अगर वो 50वें ओवर तक रहते हैं तो वो दूसरे बल्लेबाजों की भी मदद करते हैं. उनसे जो उम्मीद थी उन्होंने वही किया.'' सचिन ने ये सारी बातें इंडिया टुडे को कहीं.
सचिन ने आगे कहा कि उनके लिए टीम ही सबकुछ है. बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की धीमी पारी को लेकर सचिन ने कहा था कि धोनी को मैदान पर ज्यादा सकारात्मक सोच के साथ उतरना होगा.