एक्सप्लोरर
Advertisement
IND Vs BAN 1st Test Day 3 Lunch: जीत से 6 कदम दूर टीम इंडिया, दूसरी पारी में बांग्लादेश के चार विकेट गिरे
IND Vs BAN 1st Test Day 3 Lunch: टीम इंडिया ने तीसरे दिन मैदान पर उतरने से पहले ही पारी की घोषणा कर दी. लंच तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवा दिए हैं.
IND Vs BAN 1st Test Day 3 Lunch: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. तीसरे दिन लंच सेशन तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 60 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए हैं. इससे पहले टीम इंडिया तीसरे दिन बल्लेबाजी करने नहीं उतरी और उसने 493/6 के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 343 रन की बढ़त ली थी. बांग्लादेश अभी भी इंडिया से 283 रन पीछे है और उसके हाथ में सिर्फ 6 विकेट बाकी हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में शमी दो विकेट ले चुके हैं.
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
विराट कोहली ने आज चौंकाते हुए सीधे बांग्लादेश को ही दूसरी पारी खेलने के लिए बुला लिया. बांग्लादेश के बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे ठिकते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. महज 10 रन के स्कोर पर ही कायेस को उमेश यादव को बोल्ड कर दिया. दूसरे ओपनर इस्लाम भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. टीम का स्कोर 16 रन ही था कि इस्लाम इंशात शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके तुरंत बाद बांग्लादेश के कप्तान 7 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए. मिथुन ने दहाई का आंकड़ा पार किया, लेकिन वो भी 18 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हो गए. लंच तक रहीम 9 रन बनाकर और मुदुल्लाह 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND Vs BAN: भारत ने 493/6 रन बनाकर पारी घोषित की, तीसरे दिन मेहमान टीम बल्लेबाजी करने आई
टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल के 243 रन की पारी की बदौलत दूसरे दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए थे. भारत के लिए मयंक के अलावा तीन और बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. रहाणे ने 86, पुजारा ने 54 और जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए युवा तेज गेंदबाज अबु जायेद ने 4 विकेट लिए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion