बांग्लादेश की खराब शुरुआत
विराट कोहली ने आज चौंकाते हुए सीधे बांग्लादेश को ही दूसरी पारी खेलने के लिए बुला लिया. बांग्लादेश के बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे ठिकते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. महज 10 रन के स्कोर पर ही कायेस को उमेश यादव को बोल्ड कर दिया. दूसरे ओपनर इस्लाम भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. टीम का स्कोर 16 रन ही था कि इस्लाम इंशात शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके तुरंत बाद बांग्लादेश के कप्तान 7 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए. मिथुन ने दहाई का आंकड़ा पार किया, लेकिन वो भी 18 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हो गए. लंच तक रहीम 9 रन बनाकर और मुदुल्लाह 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND Vs BAN: भारत ने 493/6 रन बनाकर पारी घोषित की, तीसरे दिन मेहमान टीम बल्लेबाजी करने आई
टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल के 243 रन की पारी की बदौलत दूसरे दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए थे. भारत के लिए मयंक के अलावा तीन और बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. रहाणे ने 86, पुजारा ने 54 और जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए युवा तेज गेंदबाज अबु जायेद ने 4 विकेट लिए थे.