ACC Womens Emerging Teams Asia Cup 2023: हॉन्ग कॉन्ग में खेले जा रहे इमर्जिंग विमेंस एशिया कप के फाइनल मुकाबले में अब भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच में 21 जून को भिड़ंत देखने को मिलेगी. भारत ने जहां फाइनल मुकाबले में पहले ही प्रवेश कर लिया था. वहीं बांग्लादेश विमेंस टीम ने पाकिस्तान ए महिला टीम को सेमीफाइनल में 6 रनों से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया.


बारिश के चलते दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सिर्फ 9-9 के ओवर का खेला गया. बांग्लादेश महिला ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए थे. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 21 रनों की पारी नाहिदा अख्तेर के बल्ले से देखने को मिली. पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में फातिमा सना ने 3 जबकि अनूशा नसीर ने 2 विकेट हासिल किए.


पाकिस्तान ए टीम जब 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहले विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी देखने को मिली. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश महिला टीम के गेंदबाजों ने दबाव बनाते हुए वापसी की. पाकिस्तानी महिला टीम 9 ओवरों में 53 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में राबेया खान ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए.


भारत को मिला ग्रुप में टॉप पर रहने का लाभ


इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ए और श्रीलंका ए टीम की भिड़ंत होनी थी. लेकिन बारिश की वजह से मैच में एक भी गेंद रिजर्व डे में भी नहीं फेंकी जा सकी. भारतीय टीम को इसके बाद अपने ग्रुप में टॉस पर रहने का लाभ मिला और वह सीधे फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर गई. अभी तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सिर्फ 1 ही मुकाबला मैदान पर खेला है. बाकी के सभी बारिश की वजह से रद्द हो गए.


 


यह भी पढ़ें...


Indian Captain: कप्तानी की बहस के बीच पूर्व सिलेक्टर का बड़ा खुलासा, बताया क्यों BCCI ने धोनी को बनाया था कप्तान