IND vs BAN: भारत की टेस्ट टीम से हनुमा विहारी की हुई छुट्टी? बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिला मौका
Hanuma Vihari Team India: भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित की है. इसमें हनुमा विहारी को जगह नहीं दी गई है.
Hanuma Vihari India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. इसके लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया ने ऋषभ पंत के साथ-साथ केएस भरत को विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर चुना है. चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. लेकिन हनुमा विहारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उन्होंने टीम में जगह नहीं मिली है.
हनुमा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. लेकिन इसके बाद उन्होंने घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हनुमा बड़ौदा के खिलाफ 12 रन, गुजरात के खिलाफ 6 रन और बिहार के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि यह टी20 फॉर्मेट था. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 839 रन बनाए हैं. हनुमा ने इस फॉर्मेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
गौरतलब है कि स्टार ऑलराउंडर जडेजा दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के लिए भारत के टेस्ट और वनडे टीम में वापसी करेंगे. जडेजा अगस्त में एशिया कप और उसके बाद की सर्जरी के दौरान घुटने की चोट के कारण चल रहे टी20 विश्व कप से चूक गए थे. पिछले कुछ हफ्तों में, ऑलराउंडर ने अपने ठीक होने के वीडियो साझा किए हैं, जिससे यह पता चलता है कि वह लगातार ठीक होने की राह पर है.
मुख्य चयनकर्ता शर्मा ने कहा कि जडेजा को टीम में शामिल करना उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करता है. इस बीच, वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल भी नवंबर में न्यूजीलैंड के दौरे से ब्रेक लेने के बाद बांग्लादेश दौरे के लिए वापसी करेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप फाइनल के पांच दिन बाद शुरू होगा.
भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
यह भी पढ़ें : Team India Squad: भारत ने 4 टीमों के लिए चुने 3 कप्तान, यश दयाल और केएस भरत समेत इन पांच नए खिलाड़ियों को मिला मौका