IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सोशल मीडया अकाउंट पर एक बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली. मैच के टॉस की अपडेट देते हुए आईसीसी के ट्विटर अकाउंट पर बड़ी चूक देखने को मिली, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर आईसीसी को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
आईसीसी ने टॉस की अपडेट देते समय जो फोटो पोस्ट की थी वो कनाडा की क्रिकेट टीम की फोटो थी. इस ट्वीट को काफी जल्दी लोगों ने नोटिस कर लिया और इसे शेयर करके आईसीसी को ट्रोल करने लगे. थोड़ी देर बाद ही आईसीसी को भी अपनी गलती समझ आ गई और उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर लिया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और लोग उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले चुके थे. लगातार आईसीसी की ट्रोलिंग जारी है. हाल ही में एक बार और आईसीसी की ओर से ऐसी गड़बड़ी देखने को मिली थी जब महिला क्रिकेटर्स के लिए किए गए पोस्ट के नीच पुरुष क्रिकेटर्स के नाम लिखे हुए थे.
मिराज ने लगाया शानदार शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 69 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मेहंदी हसन मिराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक लगा दिया. मिराज के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने 271 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है. अपनी पारी में मिराज ने 83 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा चार छक्के लगाए. पहले वनडे में भी मिराज ने बल्ले से कमाल किया था और 38 रनों की अहम पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: 69 रनों पर गिर चुके थे छह विकेट, आठवें नंबर पर आकर मेहंदी ने लगाया शानदार शतक