भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कल मैच जीतकर वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने बांग्लादेश को 314 रनों का लक्ष्य दिया था. इस दौरान कप्तान कोहली से जब रोहित शर्मा की शतकीय पारी और इस वर्ल्ड कप में 4 शतक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा वनडे में इस दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने कल 92 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली जहां टीम को 28 रनों से जीत मिली.
रोहित शर्मा ने कल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए जिसमें फिलहाल वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा के नाम अब कुल 544 रन हो गए हैं जहां उन्होंने सबसे ज्यादा 4 शतक और एक अर्धशतक बना लिया है.
विराट ने कहा, मैं रोहित को कई सालों से देख रहा हूं. मेरे लिए वो दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज हैं और उन्हें खेलता देख काफी अच्छा लगता है. जिस अंदाज में वो खेलते हैं उन्हें देखकर सबको खुशी मिलती है और दूसरे बल्लेबाजों का आत्मविश्वास और बढ़ता है.
विराट ने इस दौरान वर्ल्ड नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की और कहा कि वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है. मेरी टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया मैं उससे काफी खुश हूं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरी टीम बन गई है जो सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.