Jaydev Unadkat: भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 12 साल के लंबे इंतजार के बाद दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतरते ही उनादकट ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. वह पहला टेस्ट खेलने के बाद दूसरा टेस्ट खेलने के लिए सबसे लंबा इंतजार करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उनादकट ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
2010 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद उनादकट अब अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं और इस बीच में उन्होंने 118 टेस्ट मैच मिस किए हैं. यह भारत के लिए दो मैचों के बीच मिस किए गए सबसे अधिक टेस्ट मैच हो गए हैं. इससे पहले कार्तिक ने 2010 से 2018 के बीच 87 टेस्ट मैच मिस किए थे. सबसे अधिक टेस्ट मिस करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बेटी के नाम है जिन्होंने 2005 से 2016 के बीच 142 टेस्ट मिस किए थे. उनादकट दूसरे सबसे अधिक टेस्ट मिस करने वाले खिलाड़ी बने हैं.
उनादकट ने हासिल किया पहला टेस्ट विकेट
उनादकट के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी काफी अच्छी रही और उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई. चार ओवर तक लगातार कड़ी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने के बाद उनादकट ने अपने पांचवें ओवर में जाकिर हसन का विकेट लिया. पिछले मैच में शतक लगाने वाले जाकिर को उनादकट ने अपनी उछाल से बीट किया और केएल राहुल ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. यह उनाकट के करियर का पहला टेस्ट विकेट भी है. उनादकट को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार कहर बरपा रहे थे. उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार गेंदबाजी करते हुए सौराष्ट्र को चैंपियन भी बनाया था.
यह भी पढ़ें: