IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में झटके 5 विकेट, अपने नाम की खास उपलब्धि
Kuldeep Yadav IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई.
![IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में झटके 5 विकेट, अपने नाम की खास उपलब्धि india vs bangladesh kuldeep yadav takes 5 wickets haul 1st test Chattogram IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में झटके 5 विकेट, अपने नाम की खास उपलब्धि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/a38ae51f5e630d2a40d7d1fb4892dcd31671167213686344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuldeep Yadav IND vs BAN: कुलदीप यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे टीम के लिए भारत के साथ-साथ विदेशी जमीन पर भी कमाल का परफॉर्मेंस कर चुके हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया. कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके. उन्होंने इस परफॉर्मेंस के साथ एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कुलदीप के प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया.
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान कुलदीप ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 16 ओवरों में 40 रन देकर 6 मेडन ओवर निकाले. कुलदीप तीसरी बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. वे बांग्लादेश से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत में यह कमाल दिखा चुके हैं. स्पिन गेंदबाज कुलदीप को अभी तक ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने कम मुकाबलों में ही खुद को बेहतर साबित कर दिया है.
कुलदीप ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान मुशफिकुर रहमान को 28 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. मुशफिकुर 58 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाकर आउट हुए. कुलदीप ने कप्तान शाकिब अल हसन का भी विकेट लिया. वे 25 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप ने इनके साथ-साथ नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को आउट किया. कुलदीप ने इस तरह अपने 5 विकेट पूरे किए.
A stunning all round display from the left arm spinner as @imkuldeep18 registers his third 5-wicket haul in Test cricket.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/gYdjRI4ISG
यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)