INDvsBAN LIVE 



 



रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बाद नेहरा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने एशिया कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 45 रन से हरा दिया. 



 



भारत की ओर से दिए गए 167 के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी. 



 



भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही मैच में अपनी पकड़ बनानी शुरु कर दी. भारत की ओर से नेहरा से सबसे अधिक तीनविकेट लिए. अश्विन,बुमराह और पांड्या ने एक एक विकेट झटके.



 



बांग्लादेश की ओर से सब्बिर रेहमान(44) ही कुछ बल्लेबाजी कर पाए. 



 



 



बांग्लादेश का जवाब -



 



ओवर 20 – 166 के जवाब में बांग्लादेश 7 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी.



 



ओवर  16.4 – नेहरा ने टीम इंडिया को दिलाई सातवीं सफलता. मशरफे मुर्तजा 0 पर हुए आउट. 100/6



 



ओवर  16.3 – नेहरा ने टीम इंडिया को दिलाई छठी सफलता. महमुदुल्लाह 7 रन बनाकर हुए आउट. 100/6



 



ओवर 14.1: -  हार्दिक पांड्या ने शब्बीर (45) को आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया. 82/5



 



ओवर 12.3 - शाकिब अल हसन रन आउट होकर पवेलियन लौटे. स्कोर 73 पर 4



 



ओवर 10 - बांग्लादेश पारी के आधे ओवर खत्म हुए. भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट निकालकर बांग्लादेश पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है. स्कोर 51 पर 3



 



ओवर 9 .5: - अश्विन ने इमरुल कायेस को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. स्कोर 50 पर 3



 



ओवर 8 - भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर प्रेशर बनाना शुरु कर दिया है. बांग्लादेश के सामने 167 का लक्ष्य है और टीम ने अभी 2 विकेट गंवा कर सिर्फ 42 रन बनाए हैं.



 



पावर प्ले - नेहरा और बुमराह के दिए झटके से बांग्लादेश दबाव में. 6 ओवर से आए 31 रन.



 





ओवर 4 - दो विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश के 19 रन



 



ओवर  3.2: - बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. सौम्य सरकार 11 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर 15/2



 



ओवर 2.2: नेहरा ने दिलाई टीम इंडिया को पहली सफलता. 1 रन बनाकर मिथुन अली हुए आउट . स्कोर 9 पर 1



 



ओवर 2 - नेहरा और बुमराह के पहले ओवर से 3 और 6 रन आए. स्कोर 9 पर  0



 



भारत की पारी - 



गिरते विकेट के बीच रोहित शर्मा के शानदार 83 और अंतिम के ओवरों में हार्दिक पांड्या के तेज 31 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा है. शुरुआती ओवरों में टीम इंडिया ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए जिसके कारण एक समय टीम इंडिया बैकफुट पर जाती दिख रही थी. लेकिन एक तरफ से विकेट संभाले रोहित शर्मा ने पहले चौथे विकेट के लिए युवराज के साथ 55 और फिर पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 61 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.



 



 



 



19.4 - 31 रन बनाकर पांड्या हुए आउट. स्कोर 158 पर 6



 



ओवर 19.2  -55 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा.



 



ओवर 19 - हार्दिक पांड्या के तेज रनों(15 गेंद पर 30 रन) के बदौलत भारत ने 157 रन बना लिए हैं.



 



ओवर 18 - रोहित शर्मा के बाद अब पांड्या ने भी अपने हाथ खोले. दोनों ने तेजी के साथ 50 से ज्यादा की साझेदारी कर टीम इंडिया को 149 तक पहुंचाया.



ओवर 16 - कप्तान मुर्तजा के इस ओवर में रोहित शर्मा ने 17 और पांड्या ने 1 रन बनाए. भारत 115 पर 1



 



ओवर 15 – ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने टी 20 करियर का अपना 10वां अर्द्धशतक पूरा किया. 14.5 – भारत का चौथा विकेट गिरा. युवराज सिंह 15 रन बनाकर आउट. स्कोर 97 पर 4



 



ओवर 12 – टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 76 रन पूरे किए.



 



युवराज सिंह ने 47वें मैच में  टी 20 करियर का 1000वां रन पूरा किया. युवराज ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने. उनसे पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना और विराट कोहली टी 20 करियर में 1000 रन बना चुके हैं. 



 



ओवर 11 – कैच ड्रॉप होने के बाद रोहित शर्मा ने गियर बदला. दो चौके और एक छक्का के साथ  ओवर से बनाए 14 रन. स्कोर 66 पर 3



ओवर 10 - भारतीय पारी के आधे ओवर खत्म हुए. तीन विकेट खोकर भारत 52 रन ही बना सकी है. रोहित शर्मा और युवराज मैदान पर हैं.



ओवर 7.5: - टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, रैना 13 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर 42 पर 3



 



 पावर प्ले - पहले 6 ओवर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर भेज दिया. टीम इंडिया धवन और कोहली का विकेट गंवा कर 31 रन बनाए हैं.



ओवर 5 - कप्तान मुर्तजा की पहली गेंद पर रोहित ने पुल शॉर्ट खेला गेंद हवा में थी लेकिन कैच की स्थिति नहीं बन पाई.   ओवर 4.3 - टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका. कोहली 8 रन बनाकर आउट . स्कोर 22 पर 2. पांच ओवर के बाद स्कोर 23 पर 2



ओवर 4 -  मुस्तफिजुर गेंदबाजी पर आए. एक वाइड और कोहली के बल्ले से 2 रन के साथ आए तीन रन. स्कोर 19 पर 1



ओवर 3 - अहमद के तीसरी गेंद पर कोहली के बल्ले से निकला चौका. ओवर के बाद स्कोर 16 पर 1



 



ओवर 2 - नए गेंदबाज अल अमीन के तीसरी गेंद पर  टीम इंडिया को लगा पहला झटका. धवन 2 रन बनाकर आउट. स्कोर 4/1 . अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया बेहतरीन चौका. स्कोर 9 पर 1



 



ओवर 1 - तस्कीन अहमद की दूसरी गेंद पर भारत और रोहित शर्मा का खाता खुला. तीसरी गेंद पर लेग बाई से आए 1 रन. पहले ओवर से आए 2 रन



# कप्तान धोनी ने सभी तरह की संभावनाओं को खत्म किया. धोनी आज का मैच खेल रहे हैं. 



 



भारतीय टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है. अजिंक्या रहाणे को बाहर बैठना होगा जबकि पवन नेगी हरभजन सिंह को जगह नहीं मिली है.



 



# बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.



 



भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मैदान पर आए हैं. उन्होंने पिच को भी गौर से देखा है. हालांकि उन्के खेलने पर असमंजस की स्थिति अभी भी बनी हुई है. उन्हें झूकने में अभी भी दर्द है लेकिन दौड़ने में उन्हें कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही है. फिटनेस के बाद धोनी ड्रेसिंग रूम गए. 



...........................................................................................................................................................................................................................................................................................



मीरपुरः एशिया कप के पहले मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से है. एशिया महाद्वीप में अगले महीने से होने वाले वर्ल्ड टी20 विश्वकप को ध्यान में रखकर इस बार पहली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. 



जहां भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का उसके घर में क्लीन स्वीप कर लौटी है वहीं बांग्लादेश टीम ने ज़िम्बाबवे की टीम को कड़ी टक्कर दी.



हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को क्रिकेट जगत भारतीय टीम से हल्के में लेता है लेकिन भारतीय टीम मेजबान टीम को उसके घर में बिल्कुल भी हल्के में लेने के मूड में नहीं होगा.