(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN 2nd Test: भारत पर हार का खतरा, तीसरे दिन गिरे 14 विकेट, रोमांचक हुआ ढाका टेस्ट
IND vs BAN Live Score, Test 2, Day 3: ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 45 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं.
LIVE
Background
India vs Bangladesh Live Score 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है. बांग्लादेश की टीम मैच के तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरेगी. इससे पहले उसने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 314 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली. मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए थे.
मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 80 रनों की बढ़त थी. अब बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी. अगर टीम इंडिया की पहली पारी की बात करें तो उसे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने बचा लिया. पंत ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. जबकि अय्यर ने 105 गेंदों में 87 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए.
भारत की पहली पारी में कप्तान केएल राहुल महज 10 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 20 रन बनाकर चलते बने. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 24-24 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 4 रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन 12 रन बनाकर आउट हुए. जयदेव उनादकट 14 रन बनाकर नाबाद रहे. उमेश यादव ने भी 14 रनों का योगदान दिया.
बांग्लादेश ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 227 रन बनाए. इस दौरान मोमिनुल हक ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 157 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का लगाया. बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान उमेश यादव ने 4 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन ने भी 4 विकेट लिए. जयदेव उनादकट को 2 सफलताएं हाथ लगीं.
भारत ने 45 रनों पर गंवाए चार विकेट
ढाका में खेला जा रहा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 231 रनों पर ऑल आउट हुए और भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने सिर्फ 45 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए. स्टम्प्स के समय अक्षर पटेल तीन चौकों की मदद से 26 और जयदेव उनादकट 03 रनों पर नाबाद लौटे. कप्तान केएल राहुल 02, शुभमन गिल 07, चेतेश्वर पुजारा 06 और विराट कोहली 01 रन बनाकर आउट हुए. भारत को अब जीत के लिए 100 रन बनाने हैं और उसके छह विकेट शेष हैं.
भारत ने 45 रनों पर गंवाए चार विकेट
ढाका में खेला जा रहा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 231 रनों पर ऑल आउट हुए और भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने सिर्फ 45 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए. स्टम्प्स के समय अक्षर पटेल तीन चौकों की मदद से 26 और जयदेव उनादकट 03 रनों पर नाबाद लौटे. कप्तान केएल राहुल 02, शुभमन गिल 07, चेतेश्वर पुजारा 06 और विराट कोहली 01 रन बनाकर आउट हुए. भारत को अब जीत के लिए 100 रन बनाने हैं और उसके छह विकेट शेष हैं.