IND vs BAN: सुपर-8 में टीम इंडिया की दूसरी जीत, बांग्लादेश को 50 रनों से रौंदा; सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा
IND vs BAN, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया है. सुपर-8 में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है.
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया है. सुपर-8 में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 196 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश का सातवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. जसप्रीत बुमराह ने रिशाद हौसेन को आउट किया. रिशाद हौसेन ने 10 गेंदों पर 24 रन बनाए. अब बांग्लादेश का स्कोर 19 ओवर के बाद 7 विकेट पर 142 रन है.
भारत के लिए 18वां ओवर अक्षर पटेल ने डाला. इस ओवर में 2 छक्के समेत 15 रन बने. बांग्लादेश का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन है. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 12 गेंदों पर 60 रन बनाने होंगे.
बांग्लादेश का स्कोर 17 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन है. अर्शदीप सिंह के 17वें ओवर में 12 रन बने. इस तरह आखिरी 18 गेंदों पर बांग्लादेश को 75 रन बनाने होंगे.
भारतीय टीम का जीतना तकरीबन तय हो गया है. अर्शदीप सिंह ने जाकेर अली को आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया. अब बांग्लादेश का स्कोर 16.4 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन है. जबकि जीत के 20 ओवर में 197 रन बनाने होंगे.
बांग्लादेश का पांचवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हौसेन शंटौ को आउट किया. वहीं, जसप्रीत बुमराह के 16वें ओवर में महज 2 रन बने. अब आखिरी 24 गेंदों पर बांग्लादेश को जीत के लिए 87 रनों की दरकार है.
बांग्लादेश का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 108 रन है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 15वां ओवर डाला. इस ओवर में 8 रन बने. बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी 30 गेंदों पर 89 रन बनाने होंगे.
बांग्लादेश का स्कोर 14 ओवर के बाद 4 विकेट पर 100 रन है. इस वक्त नजमुल हौसेन शंटौ और महमदुल्लाह क्रीज पर हैं. बहरहाल, बांग्लादेश को जीत के लिए 36 गेंदों पर 97 रनों की दरकार है.
बांग्लादेश की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने शाकिब अल हसन को आउट कर दिया है. इस तरह बांग्लादेश का चौथा बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. अब बांग्लादेश का स्कोर 13.4 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन है.
भारत के लिए 13वां ओवर रवीन्द्र जडेजा ने डाला. इस ओवर में 11 रन बने. अब बांग्लादेश का स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन है. इस वक्त बांग्लादेश को जीत के लिए 42 गेंदों पर 106 रनों की दरकार है.
कुलदीप यादव के 12वें ओवर में 4 रन बने. साथ ही तौहीद हृदय का विकेट हासिल किया. इस तरह बांग्लादेश का तीसरा बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. अब बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन है.
भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने 11वां ओवर डाला. इस ओवर में 9 रन बने. अब बांग्लदेश का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट पर 76 रन है.
टीम इंडिया को दूसरी कामयाबी मिल गई है. कुलदीप यादव ने तंजीद हसन को आउट किया. इस ओपनर ने 31 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश का स्कोर 9.4 ओवर के बाद 2 विकेट पर 66 रन है.
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए दसवां ओवर डाला. इस ओवर में 14 रन बने. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटौ ने 2 छक्के जड़े. अब बांग्लादेश का स्कोर 9 ओवर के बाद 1 विकेट पर 64 रन है.
भारत के लिए कुलदीप यादव ने आठवां ओवर डाला. इस ओवर में 3 रन बने. अब बांग्लादेश का स्कोर 8 ओवर के बाद 1 विकेट पर 50 रन है. इस वक्त बांग्लादेश को 72 गेंदों पर 147 रन बनाने हैं.
भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने सातवां ओवर डाला. इस ओवर में 4 रन बने. अब बांग्लादेश का स्कोर का 7 ओवर में 47 रन है. इस वक्त बांग्लादेश को 78 गेंदों पर 150 रनों की दरकार है.
बांग्लादेश ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट पर 42 रन बनाए. इस दौरीन लिटन दास 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवैलियन लौटे. लिटन दास को हार्दिक पांड्या ने आउट किया. इस वक्त नजमुल हसन शंटौ और तंजीद हसन क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिल गई है. हार्दिक पांड्या ने खतरनाक दिख रहे लिटन दास को पवैलियन का रास्ता दिखाया. लिटन दास ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए. अब बांग्लादेश का स्कोर 5 ओवर के बाद 38 रन है.
अक्षर पटेल ने चौथा ओवर डाला. इस ओवर में बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास और तंजीद हसन ने 11 रन बनाए. अब बांग्लादेश का स्कोर 4 ओवर के बाद 27 रन है.
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीसरा ओवर डाला. इस ओवर में 9 रन बने. अब बांग्लादेश का स्कोर 3 ओवर के बाद 16 रन है. तंजीद हसन 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, लिटन दास ने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए हैं. बहरहाल, भारतीय टीम को पहली कामयाबी का इंतजार है.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दूसरा ओवर डाला. इस ओवर में 2 बने. इस बांग्लादेश का स्कोर 2 ओवर के बाद 7 रन है. लिटन दास 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि तंजीद हसन ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश की पारी का आगाज हो गया है. ओपनर लिटन दास और तंजीद हसन क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. इस ओवर में 5 रन बने.
मुस्तफिजुर रहमान ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका खाया. अंतिम ओवर में कुल 18 रन आए. हार्दिक ने नो-बॉल के कारण मिली फ्री हिट पर चौका लगाया. ओवर में कुल 3 चौके आए और हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. भारत ने 5 विकेट खो कर 196 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए 197 रन बनाने होंगे. विराट कोहली ने 28 गेंद में 37, ऋषभ पंत ने 24 गेंद में 36, रोहित शर्मा ने 11 गेंद में 23 और हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 27 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए.
तंजीम हसन ने 19वें ओवर में 8 रन दिए. भारत का स्कोर 19 ओवर में 178 रन हो गया है. हार्दिक पांड्या ने 21 गेंद में 35 रन बना लिए हैं. उनके साथ अक्षर पटेल ने 4 गेंद में 2 रन बना लिए हैं.
रिशाद हुसैन के ओवर की पहली गेंद पर शिवम दुबे ने बड़ा छक्का लगाया. अगली ही गेंद पर दुबे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 24 गेंद में 34 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने भी एक छक्का लगाया, उन्होंने अब 18 गेंद में 28 रन बना लिए हैं. पांड्या के साथ अक्षर पटेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
17वें ओवर में तंजीम हसन ने 9 रन दिए. ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे ने गगनचुंबी छक्का लगाया. ओवर में कुल 9 रन आए. भारत ने 17 ओवर समाप्त होने तक 155 रन बना लिए हैं.
शाकिब अल हसन के ओवर में 12 रन आए. भारत ने 16 ओवर समाप्त होने तक 4 विकेट गंवा कर 144 रन बना लिए हैं. पांड्या ने 12 गेंद में 19 रन और शिवम दुबे ने 19 गेंद में 20 रन बना लिए हैं.
मेहदी हसन ने 15वें ओवर में 14 रन लुटाए. हार्दिक पांड्या ने ओवर में एक चौका और एक छक्का भी लगाया. हार्दिक पांड्या अब 11 गेंद में 18 रन और शिवम दुबे 14 गेंद में 10 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हैं. भारत ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं.
मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में 5 रन आए. टीम इंडिया ने 14 ओवर समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे अभी क्रीज़ पर डटे हुए हैं.
महमदुल्लाह के ओवर में पारी के 13वें ओवर में महज 5 रन आए. भारत ने 13 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. अभी हार्दिक पांड्या 3 गेंद में 3 और शिवम दुबे ने 10 गेंद में 6 रन बना लिए हैं.
ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिशाद हुसैन के ओवर में पंत ने एक छक्का और एक चौका लगाया. चौथी गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप लगाते हुए तंजीम हसन को कैच थमाया. पंत ने 24 गेंद में 36 रन बनाए. हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं.
मुस्तफिजुर रहमान ने 11वें ओवर में 9 रन दिए. ऋषभ पंत ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इस ओवर में एक छक्का और 2 चौके समेत 14 रन आए. पंत ने 21 गेंद में 26 रन और शिवम दुबे 4 गेंद में 2 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं.
10वें ओवर में महमदुल्लाह ने गेंदबाजी की. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 15 गेंद में 12 और शिवम दुबे 4 गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9वें ओवर में तंजीम हसन ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया. अब क्रीज़ पर ऋषभ पंत और शिवम दुबे मौजूद हैं.
तंजीम हसन ने 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर तंजीम ने गति से सूर्यकुमार को चकमा देकर कीपर के हाथों कैच आउट करवाया. कोहली ने 37 रन और सूर्यकुमार ने 6 रन बनाए.
रिशाद हुसैन ने आठवें ओवर में गेंदबाजी की. विराट कोहली ने ओवर की पहली गेंद पर सीधा छक्का लगाया. रिशाद ने ओवर में 2 एक्स्ट्रा रन दिए. ऋषभ पंत ने भी एक चौका लगाया. ओवर में कुल 15 रन आए. कोहली ने 27 गेंद में 37 और पंत 10 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मेहदी हसन का स्पेल जारी है. हसन ने अपने तीसरे ओवर में केवल 3 रन दिए. कोहली और पंत की पार्टनरशिप 17 रन की हो गई है. 7 ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं.
मुस्तफिजुर रहमान अपना पहला ओवर करने आए. रहमान के ओवर में एक छक्का समेत 11 रन आए. 6 ओवर समाप्त होने के बार टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 53 रन हो गया है. कोहली 27 रन और पंत 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
5वें ओवर में मेहदी हसन ने गेंदबाजी की. ओवर में केवल 3 रन आए. विराट कोहली ने 13 गेंद में 17 रन और ऋषभ पंत 6 गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चौथे ओवर में शाकिब अल हसन ने 10 रन दिए. रोहित शर्मा ने ओवर में एक छक्का लगाया, लेकिन शाकिब ने उन्हें जेकर अली के हाथों कैच करवाया.
चौथे ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. उनका कैच जेकर अली ने पकड़ा. रोहित ने 11 गेंद में 23 रन बनाए. ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए हैं.
तीसरे ओवर में तंजीम हसन ने बॉलिंग की. इस ओवर में विराट कोहली ने एक चौका लगाया. इस ओवर में केवल 6 रन आए. भारत ने 3 ओवर के बाद बिना विकेट खोये 29 रन बना लिए हैं.
दूसरा ओवर भी स्पिनर ने किया. शाकिब अल हसन के ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका लगाया और विराट कोहली ने जोरदार छक्का लगाया. कोहली ने 6 गेंद में 11 और रोहित ने 6 गेंद में 12 रन बना लिए हैं. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23 रन हो गया है.
बांग्लादेश ने स्पिनर से गेंदबाजी की शुरुआत करवाई. मेहदी हसन के पहले ओवर में एक चौके के साथ 8 रन आए. रोहित शर्मा ने 4 गेंद में 7 रन और कोहली ने 2 गेंद में 1 रन बना लिया है.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन - तंजीद हसन, लिटन दास, नज़मुल हुसैन शांतो (कप्तान), रिशाद हुसैन, ताहिद हृदय, शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह, मेहदी हसन, जेकर अली, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान)), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश के कप्तान नज़मुल शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. बांग्लादेश की टीम में तस्कीन अहमद की जगह जेकर अली प्लेइंग इलेवन में आए हैं. भारत ने अपनी प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं किया है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और बांग्लादेश के मैच का स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे. भारतीय टीम को सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने के लिए आज हर हाल में जीत चाहिए.
बैकग्राउंड
India vs Bangladesh, 47th Match, Super 8 Group 1: आज 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. यह मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार, शाम साढ़े सात बजे मैच का टॉस होगा, वहीं 8 बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. सेमीफाइनल की दावेदारी पेश करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. वहीं बांग्लादेश की टीम उलटफेर भी कर सकती है. ऐसे में रोहित सेना बिल्कुल भी बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक एंटीगुआ में आज बारिश होने की उम्मीद बहुत ही कम है. मौसम से जुड़ी वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक मैच के दौरान 18 से 24 प्रतिशत बारिश की उम्मीद जताई है. अगर मैच से पहले बारिश नहीं हुई तो मुकाबला सही समय पर शुरू होगा. अगर बारिश हुई तो मैच में देरी हो सकती है.
टीम इंडिया के एक बार हरा चुकी है बांग्लादेश (हेड टू हेड)
टी20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड की बात करें तो बांग्लादेश की टीम एक बार टीम इंडिया को हरा चुकी है. वहीं भारतीय टीम ने 11 बार बांग्लादेश को हराया है.
टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारत ने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. इस मैच में कुलदीप यादव ने अच्छा परफॉर्म किया था. अब कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ भी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इनके साथ सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का परफॉर्मेंस भी टीम के लिए अहम साबित हो सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम शाकिब.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -