India vs Bangladesh Mehidy Hasan Miraz Mahmudullah: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला जा रहा है. इसमें बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रनों का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दमदार बैटिंग की. उन्होंने नाबाद शतक जड़ा. मेहदी ने महमूदुल्लाह के साथ रिकॉर्ड 148 रनों की साझेदारी निभाई. यह बांग्लादेश की पारी में काफी अहम रही. मेहदी और महमूदुल्लाह के बीच हुई साझेदारी के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. मेन्स वनडे क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. 


बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 69 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद महमूदुल्लाह और  मेहदी ने पारी को संभाल लिया. महमूदुल्लाह ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके लगाए. उन्होंने मेहदी के साथ मिलकर 148 रनों की साझेदारी निभाई. इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने 165 गेंदों का सामना किया. मेहदी का कुल स्कोर नाबाद 100 रन रहा. उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के लगाए.


महमूदुल्लाह और मेहदी के बीच हुई साझेदारी के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. यह जोड़ी मेन्स वनडे क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. इससे पहले इसी साल नामीबिया के खिलाफ यूएई के बासिल हमीद और काशिफ दाउद ने 148 रनों की साझेदारी निभाई थी. इस मामले में इंग्लैंड के जोस बटलर और आदिल रशीद की जोड़ी टॉप पर है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2015 में 177 रनों की साझेदारी निभाई थी. 


मेन्स वनडे में सबसे ज्यादा 7वें विकेट के लिए साझेदारी :



  • 177 : बटलर-आदिल राशिद बनाम न्यूजीलैंड (2015)

  • 174* : अफिफ हुसैन-मेहिदी हसन बनाम अफगानिस्तान (2022)

  • 148 : बासिल हमीद - काशिफ दाऊद बनाम नामीबिया (2022)

  • 148 : महमूदुल्लाह-मेहदी हसन बनाम भारत (2022)*


यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Innings: बांग्लादेश ने भारत को दिया 272 रनों का लक्ष्य, Mehidy Hasan ने खेली खतरनाक नाबाद शतकीय पारी