IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे में बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने शानदार शतक लगाया है. मिराज की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने संकट से बाहर निकलते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा किया है. मिराज की पारी इसलिए भी काफी अहम रही क्योंकि उन्होंने शतक उस समय लगाया जब बांग्लादेश की पारी बुरी तरह ढह रही थी.
मुश्किल परिस्थिति में लगाया शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपने छह विकेट केवल 69 रनों पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि टीम सस्ते में निपट जाएगी, लेकिन मिराज ने 83 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. मिराज ने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने सातवें विकेट के लिए महमुदुल्लाह के साथ मिलकर 148 रनों की बेहद अहम साझेदारी की. 217 पर महमुदुल्लाह का विकेट गिरने के बाद मेहदी ने तेजी से रन बनाए और अपना शतक पूरा करने के साथ ही बांग्लादेश को भी 271 के स्कोर तक पहुंचाया.
पहले वनडे में मैन ऑफ द मैच रहे थे मिराज
पहले वनडे में भी मिराज ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 136 रनों पर नौ विकेट गिरने के बावजूद बांग्लादेश को जीत दिलाने का काम किया था. मिराज की 38 रनों की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 187 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. इस मैच में मिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया था और अब दूसरे वनडे में भी उन्होंने बल्ले से बेहद करिश्माई प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: मेहंदी और महमूदुल्लाह ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में बना दिया विशाल रिकॉर्ड