T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी एडिलेड पहुंच गए हैं. टीम को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. जबकि बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया है. लिहाजा बांग्लादेश के खिलाड़ी जोश में होंगे. लेकिन अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो बांग्लादेश का टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है. उसने अभी तक सिर्फ एक मैच जीता है.
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक टी20 फॉर्मेट के 11 मैच खेले गए हैं और इस बांग्लादेश को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. इन दोनों टीमों के बीच पहली बार जून 2009 में मैच खेला गया था. यह मुकाबला भारत ने 25 रनों से जीत लिया था. इसके बाद 2014 में भारत ने उसे 8 विकेट से हराया. इन दोनों टीमों के बीच 2016 में 3 मैच खेले गए और तीनों मैच भारत ने जीते. इसके बाद 2018 में भी तीन मुकाबले खेले गए. इस दौरान भारत ने सभी मैचों में जीत दर्ज की. बांग्लादेश को टी20 में भारत के खिलाफ पहली जीत 2019 में मिली. यह मैच उसने 7 विकेट से जीता.
अगर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने 11 मैचों में 452 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं. धवन ने 10 मैचों में 277 रन बनाए हैं. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 4 मैच खेलते हुए 129 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 57 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए एडिलेड पहुंच टीम इंडिया, वीडियो में देखें कार्तिक का रिएक्शन