IND vs BAN: भारतीय खिलाड़ियों में नहीं दिख रहा देश के लिए खेलने वाला जोश, पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
IND vs BAN: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने भी भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है.
IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश में वनडे सीरीज गंवाने को लेकर हर कोई कड़ी प्रतिक्रिया दे रहा है. 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने भी भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है. लाल का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों के अंदर देश के लिए खेलने वाला जोश दिखाई नहीं दे रहा है और खिलाड़ी एकदम थके हुए लग रहे हैं.
उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर भारतीय टीम सही दिशा में नहीं जा रही है. मैंने इस टीम में जज्बा नहीं देखा है. पिछले कुछ सालों में टीम के अंदर जोश नहीं दिखाई दिया है. ये किसी भी हाल में भारतीय टीम जैसे नहीं लग रहे हैं. देश के लिए खेलने का जोश नहीं दिख रहा है. या तो उनका शरीर काफी थका हुआ है या फिर वे गति के साथ चले जा रहे हैं. ये एक गंभीर चिंता का विषय है."
लगातार बिजी शेड्यूल और चोटिल खिलाड़ियों की समस्या
भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेलती है और अधिकतर भारतीय खिलाड़ी पूरे साल व्यस्त रहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले तक भारत ने लगातार क्रिकेट खेला था और वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर चले गए थे. इसके बाद बांग्लादेश में सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के समाप्त होते ही नई सीरीज शुरू हो जाएगी. लगातार खेलते रहने की वजह से भारतीय खिलाड़ी लगातार चोटिल भी हो रहे हैं. दीपक चाहर ने इस पूरे साल चोट के कारण कई मैच मिस किए हैं और वह वर्तमान समय में भी चोटिल हैं. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी भी फिलहाल चोटिल चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: