Watch: फील्डिंग के लिए राहुल समेत ये खिलाड़ी थे मेडल के दावेदार, देखें जडेजा का नाम आते ही कैसे बदला माहौल
World Cup 2023: रवींद्र जडेजा ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में अच्छी फील्डिंग की. इसके लिए उन्हें फील्डर ऑफ द मैच का मेडल दिया गया.
India vs Bangladesh World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेले गए मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग की. उन्होंने मैच का रुख बदल देने वाला कैच लपका. इसके साथ-साथ विकेट भी लिए. विकेटकीपर केएल राहुल ने भी कैच लिया था. लेकिन इस बार फील्डर ऑफ द मैच के लिए जडेजा को मेडल दिया गया. इस मेडल की रेस में राहुल भी शामिल थे. लेकिन जैसे ही जडेजा का नाम अनाउंस ही ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला गया. टीम इंडिया के खिलाड़ी जडेजा के लिए हूट करने लगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो ट्वीट किया है. यह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का वीडियो है. केएल राहुल मैच को लेकर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैच को लेकर रवींद्र जडेजा की तारीफ की. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सभी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज का मैच फिटनेस का अच्छा उदाहरण है. उन्होंने बताया कि केएल राहुल और जडेजा ने गेम चेंजिंग कैच लिए. लेकिन मेडल जडेजा को दिया गया. उन्होंने कुलदीप यादव की भी तारीफ की.
बता दें कि जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने ओपनर लिटन दास को आउट किया. इसके साथ-साथ कप्तान शन्तो को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का कैच भी लिया था. केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने मेहदी हसन मिराज का कैच लिया था. वहीं नसुम अहमद को भी कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
A grand win 🇮🇳
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
A grand Medal Ceremony 🏅
A celebration of "Giant" proportions 🔝
This time the Dressing room BTS went beyond the boundary - quite literally 😉
The moment you've all been waiting for is here 🎬 - By @28anand#TeamIndia | #CWC23 | #INDvBAN
WATCH 🎥🔽
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: विराट कोहली के शतक पर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया, बोले - 'अंपायर भी चाहते थे सेंचुरी पूरी हो'