IND vs BAN Live: भारत ने एशियन गेम्स के फाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश को बुरी तरह पटका

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है.

एबीपी लाइव Last Updated: 06 Oct 2023 09:15 AM
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 96 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 9.2 ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 55 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 40 रन बनाए. साई किशोर ने 3 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए. अब भारतीय टीम शनिवार को फाइनल मैच खेलेगी. 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

IND vs BAN Live Score: तिलक वर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

तिलक वर्मा ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते  हुए 6 छक्के और 2 चौके लगाए. तिलक 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए महज 5 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने 9 ओवरों में 92 रन बना लिए  हैं.

IND vs BAN Live Score: भारत को जीत के लिए महज 23 रनों की जरूरत

भारत को जीत के लिए महज 23 रनों की जरूरत है. उसने 7 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बना लिए हैं. तिलक 40 रन और ऋतुराज 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Live Score: भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत

भारत को 90 गेंदों में जीत के लिए 30 रनों की जरूरत है. उसने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 34 रन और ऋतुराज 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Live Score: भारत का स्कोर 50 रनों के पार

ऋतुराज के साथ-साथ तिलक वर्मा ने भी रन बरसाने शुरू कर दिए हैं. तिलक ने चौथे ओवर में लगातार दो छक्के जड़े. भारत ने 4 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बना लिए हैं. तिलक और ऋतुराज ने महज 18 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. तिलक 23 रन और ऋतुराज 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Live Score: आग उगल रहा ऋतुराज का बल्ला

भारत ने 3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए. तिलक वर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 8 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. भारत को जीत के लिए 61 रनों की जरूरत है.

IND vs BAN Live Score: भारत ने 2 ओवरों में बनाए 15 रन

भारत ने 2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 15 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिपोन ने 1 ओवर में 5 रन बनाकर एक विकेट लिए हैं.

IND vs BAN Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका

भारत को बड़ा झटका लगा है. पिछले मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल जीरो पर आउट हुए. उन्हें रिपोन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब तिलक वर्मा बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs BAN Live Score: भारत के लिए यशस्वी-ऋतुराज कर रहे हैं ओपनिंग

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग कर रहे हैं. बांग्लादेश ने रिपोन को पहला ओवर सौंपा है. टीम इंडिया को जीत के लिए 97 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने भारत को दिया 97 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश ने भारत को सेमीफाइनल में जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. साई किशोर ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट झटके. वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिया. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 24 रन जाकिर अली ने बनाए. उन्होंने 29 गेंदों क सामना करते हुए एक चौका लगाया. परवेज ने 32 गेंदों में 23 रन बनाए.


इनिंग्स ब्रेक. 

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने 19 ओवरों में बनाए 91 रन

बांग्लादेश ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. जाकिर अली 24 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिपोन अभी खाता नहीं खोल सके हैं. भारत की ओर से आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह कर रहे हैं.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने 18 ओवरों में बनाए 90 रन

बांग्लादेश ने 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए हैं. जाकिर अली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का 8वां विकेट रकीबुल के रूप में गिरा. वे 14 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए साई किशोर ने 3 विकेट लिए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए हैं.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा

बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा. चौधरी महज 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बांग्लादेश ने 16 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 71 रन बनाए हैं. 

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा छठा झटका

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा. आफिफ हुसैन 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें साई किशोर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 14 ओवरों के बाद 60 रन बनाए हैं. जाकिर अली 6 रन और चौधरी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने 12 ओवरों में बनाए 54 रन

बांग्लादेश ने 12 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए. आफिफ 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. जाकिर अली ने 2 रन बनाए हैं. टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए हैं. तिलक वर्मा को एक विकेट मिला.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा. शहादत 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें साई किशोर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बांग्लादेश ने 11 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए. 

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने 10 ओवरों में बनाए 40 रन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है. उसने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 40 रन बनाए हैं. आफिफ हुसैन 5 रन और शहादत 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए. तिलक वर्मा और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिया है. 

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा चौथा झटका

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा. परवेज 32 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 छक्के लगाए. परवेज को तिलक वर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बांग्लादेश ने 9 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए हैं. तिलक ने 2 ओवरों में 5 रन देकर एक विकेट लिया है.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने 8 ओवरों में बनाए 34 रन

बांग्लादेश ने 8 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 34 रन बनाए. परवेज 29 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. आफिफ 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए सुंदर ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के तीन विकेट गिरे, बैकफुट पर टीम

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा. वाशिंगटन सुंदर ने सैफ हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सैफ 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके ठीक बाद तीसरा विकेट भी गिर गया. जाकिर बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें भी सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बांग्लादेश ने 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 21 रन बनाए. 

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका

भारत को साई किशोर ने पहली सफलता दिलाई. उन्होंने महमूदुल को 5 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. बांग्लादेश ने 4.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 18 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Live Score: भारत ने अर्शदीप सिंह को सौंपा पहला ओवर

बांग्लादेश के लिए परवेज हुसैन एमोन और महमूदुल हसन जॉय ओपनिंग कर रहे हैं. भारत ने अर्शदीप सिंह को पहला ओवर सौंपा है. मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. ओवर की शुरुआती तीन गेंदें डॉट रहीं.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज हुसैन इमोन, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर), रकीबुल हसन, हसन मुराद, मृत्युंजय चौधरी, रिपन मोंडोल

IND vs BAN Live Updates: शाहबाज को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. आवेश खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है. उनकी जगह शाहबाज अहमद को जगह मिली है. शाहबाज टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू मैच खेलेंगे. वे भारत के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके हैं.

IND vs BAN Live Updates: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकु सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह

IND vs BAN Live Updates: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

भारत ने सेमीफाइनल मैच के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. बांग्लादेश के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.

IND vs BAN Live Updates: बारिश की वजह से हो सकती है देरी

हल्की बारिश की वजह से मैदान को कवर की वजह से ढक दिया गया था. लेकिन फिलहाल बारिश बंद है. इस वजह से कवर्स को हटा दिया गया है. अगर दोबारा बारिश हुई तो खेल में देरी हो सकती है.

IND vs BAN Live Score: भारत बनाम बांग्लादेश लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. भारत और बांग्लादेश के बीच एशियन गेम्स 2023 के मेंस क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. आप मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

India vs Bangladesh Score: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है. इसमें भारत की पुरुष क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है. टीम इंडिया ने सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी. उसने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से हराया था. अब सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश से सामना होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी.


भारत ने क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में नेपाल की टीम 179 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था. यशस्वी ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए थे. उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके लगाए थे. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 25 रन बनाकर आउट हो गए थे. रिंकु सिंह ने नाबाद 37 रन बनाए थे. उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाए थे. आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए थे.


बांग्लादेश की बात करें तो उसका क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से मुकाबला हुआ था. टीम ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया था. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाए थे. इसके जवाब में मलेशिया की टीम 114 रन ही बना सकी थी. बांग्लादेश के लिए कप्तान सैफ हसन ने नाबाद अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए थे. इस दौरान 3 छक्के और एक चौका लगाया था.


भारतीय टीम : यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकु सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप


बांग्लादेश टीम : परवेज हुसैन इमोन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर), रिशद हुसैन, सुमोन खान, रकीबुल हसन, रिपन मोंडोल, मोसादेक हुसैन, यासिर अली। तनवीर इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी, तंजीम हसन साकिब

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.