IND vs BAN: फाइनल से पहले बांग्लादेश का उलटफेर, भारत को 6 रन से दी मात
India vs Bangladesh: भारत को एशिया कप के फाइनल से पहले शर्मनाक हार मिली है. बांग्लादेश ने कड़े मुकाबले में भारत को 6 रन से हराया.
LIVE
Background
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर फोर मैच खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला होगा. भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का अच्छा मौका है. टीम इंडिया मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है.
भारत ने एशिया कप में इस बार एक भी मैच नहीं गंवाया. उसका पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था, जो कि बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके अलावा टीम इंडिया ने सभी मैचों में जीत दर्ज की. भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में होगा. इस मैच के लिए श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अय्यर चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को मौका दिया गया. राहुल ने दमदार प्रदर्शन किया.
बांग्लादेश की टीम संकट की स्थिति में है. वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इसके साथ-साथ उसके कुछ अहम खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारत के खिलाफ मेहदी हसन और मोहम्मद नईम को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. लिटन दास और आफिफ हुसैन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. नजमुल हुसैन ने टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 2 मैचों में 193 रन बनाए हैं. वहीं तस्कीन अहमद ने 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश : मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम/तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद
IND vs BAN Live Score: फ्लॉप हुए भारत के प्रयोग
भारत ने इस मैच में प्रयोग करते हुए 5 मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था. लेकिन भारत की हार से एशिया कप के फाइनल को वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर सवाल खड़े होने वाले हैं. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली है. बांग्लादेश पहले ही पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो चुका था.
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने भारत को हराया
बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया है. 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. हालांकि टीम इंडिया पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. इसलिए इस हार का फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन बांग्लादेश ने एशिया कप में सफर का अंत जीत के साथ किया है. भारत को यह हार बहुत खलने वाली है.
IND vs BAN Live Score: भारत पर हार का खतरा
भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. अक्षर पटेल आउट हो गए हैं. भारत का एक विकेट बचा है और 8 गेंद में जीत के लिए 12 रन बनाने की जरूरत है.
IND vs BAN Live Score: भारत को 17 गेंद में 12 रन चाहिए
भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत है. अक्षर पटेल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर ही भारत को जीत की दहलीज तक ले जा सकते हैं.
IND vs BAN Live Score: अक्षर पटेल से सारी उम्मीद
शुभमन गिल के आउट होने के बाद सारी उम्मीद अब अक्षर पटेल से है. भारत को 28 गेंद में 42 रन की जरूरत है. 7 विकेट गिर चुके हैं. शार्दुल क्रीज पर मौजूद हैं.