IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले मुकाबले में मेजबान टीम के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चोटिल हैं और उनका दूसरे वनडे में खेलना तय नहीं है. अगर शार्दुल ठाकुर फिट नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर उमरान मलिक (Umran Malik) को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है.
पहले वनडे में गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए थे. शार्दुल ठाकुर की चोट पर मेडिकल टीम ने नज़र बना रखी है. टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है इसलिए मैच से पहले उनके खेलने को लेकर कॉल लिया जाएगा. अगर शार्दुल 100 फीसदी फिट नहीं होते हैं तो फिर उन्हें दूसरे वनडे मैच से बाहर रखा जाएगा.
मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद टीम के साथ जुड़े उमरान मलिक खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि शार्दुल ठाकुर के नहीं खेलने की स्थिति में उमरान मलिक को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जाएगा.
पटेल की चोट पर भी है नज़र
टीम मैनेजमेंट के सामने अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर भी समस्या बनी हुई है. अक्षर पटेल के फिट होने के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मैच से ठीक पहले ही अक्षर पटेल के खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा. अगर अक्षर पटेल फिट हो जाते हैं तो वह प्लेइंग 11 में शाहबाज अहमद की जगह लेंगे.
इसके अलावा दूसरे वनडे में भी केएल राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. ऋषभ पंत को टीम से रिलीज किया जा चुका है. ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात का फैसला भी बाद में लिया जाएगा.