बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि 3 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला पहला टी20 दिल्ली में ही खेला जाएगा. दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो चुकी है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में ये सवाल उठा रहा था कि दिल्ली की जगह किसी और मैदान पर पहला टी20 करवाया जाए.
लेकिन एक तरफ जहां दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ये साफ कर ही दिया है तो वहीं अब बीसीसीआई अध्यक्ष ने भी ये कह दिया है कि प्रदूषण के बावजूद पहला टी20 दिल्ली में ही करवाया जाएगा.
दिल्ली सीएम ने कहा था कि प्रदूषण दोनों देशों के बीच रोड़ा का काम नहीं करेगी और दोनों देशों के बीच ये मैच दिल्ली में ही होगी. इसी को देखते हुए केजरीवाल 4 नवंबर से ऑड इवन स्कीम लेकर आ रहे हैं.
दिल्ली के प्रदूषण को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर भी अपनी चिंता जता चुके हैं. जहां उन्होंने दिल्ली के लोगों से ये अपील की है लोगों को प्रदूषण को लेकर चिंता जतानी चाहिए.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रदूषण के बीच दिल्ली में ही खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20: सौरव गांगुली
ABP News Bureau
Updated at:
31 Oct 2019 04:50 PM (IST)
दिल्ली सीएम ने कहा था कि प्रदूषण दोनों देशों के बीच रोड़ा का काम नहीं करेगी और दोनों देशों के बीच ये मैच दिल्ली में ही होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -