IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका में खेला जा रहा है और इस मैच में भारत द्वारा लिया गया एक फैसला भारतीय फैंस की आंखों में चुभ रहा है. भारत ने दूसरे टेस्ट में जयदेव उनादकट को 12 साल बाद टेस्ट खेलने का मौका दिया, लेकिन इसके लिए उन्होंने कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया. पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहने वाले कुलदीप के बाहर होने पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी नाराज हैं और उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है.


गावस्कर ने कहा, "मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को बाहर करने पर भरोसा नहीं होता है. मैं केवल यही कह सकता हूं और यह काफी साधारण शब्द है. मैं कुछ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना पसंद करूंगा, लेकिन भरोसा नहीं होता कि आपने मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को छोड़ दिया है जिसने 20 में से आठ विकेट अकेले चटकाए थे. आपने टीम में दो अन्य स्पिनर्स को रखा है तो निश्चित तौर पर उनमें से किसी एक को निकाला जा सकता था."


वापसी पर शानदार रहा कुलदीप का प्रदर्शन


मार्च 2021 के बाद पहली बार कुलदीप ने भारत की टेस्ट टीम में वापसी की थी और उन्होंने पहली पारी में ही पांच विकेट लेकर इसे सही साबित किया था. मैच में कुलदीप ने कुल आठ विकेट चटकाए थे. पहली पारी में कुलदीप ने बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया था और 40 रनों की शानदार पारी खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था. कुलदीप का टेस्ट करियर कुछ इसी तरह का रहा है जिसमें वह टीम से अंदर-बाहर होते ही रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: मीरपुर में पहले भी दो टेस्ट मैच खेल चुकी है टीम इंडिया, जानें कैसा रहा है यहां भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड