IND vs BAN Innings Report: बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि तौहीद हृदय ने 81 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.


शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय चमके, लेकिन...


पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही. शाकिब अल हसन की टीम को पहला झटका 13 रनों के स्कोर पर लगा. बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज 59 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की पार्टनरशिप हुई. दरअसल, बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर ने निराश किया. बांग्लादेश के टॉप-3 बल्लेबाजों ने क्रमशः 13, 0 और 4 रन बनाए. वहीं, मेंहदी हसन मिराज ने 28 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिया. शमीम हौसेन 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर चलते बने.


इसके अलावा नसुम अहमद ने 45 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया. जबकि मेंहदी हसन ने 23 गेंदों पर 29 रनों का उपयोगी पारी खेली.


ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल


भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी शमी ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह एशिया कप का आखिरी सुपर-4 राउंड मैच है. भारत और श्रीलंका की टीम फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, भारत के लिए 200 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बने


Asia Cup 2023: क्या भारत-श्रीलंका फाइनल के दिन होगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा कोलंबो में मौसम का मिजाज