दिल्ली में रविवार रात को दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है क्योंकि पटपड़गंज इलाके में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में वायु प्रदूषण का स्तर 999 दर्ज किया गया.
दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वायु प्रदूषण के बावजूद मैच अपने तय कार्यक्रम पर होगा.
उन्होंने कहा, "पहले टी-20 मैच के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा. हमें लगता है कि इस समय राजधानी का वायु प्रदूषण ठीक नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह ठीक हो जाएगा."
एक्यूआई के मापदंडों के अनुसार, एक्यूआई स्तर अगर 0 से 50 के बीच में हो तो अच्छा, 51 से 100 के बीच में हो तो संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम जबकि 301 से 400 तक के बीच में हो तो खराब माना जाता है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में होने वाले भारत- बांग्लादेश मैच में कोई बदलाव नहीं, वायु प्रदूषण का था डर
ABP News Bureau
Updated at:
28 Oct 2019 04:32 PM (IST)
दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -