बेंगलुरू: बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तास्किन अहमद का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबन आज न्यायिक आयुक्त की समीक्षा सुनवाई के बाद बरकरार रखा गया.



आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिये अपने निलंबन के बाद तास्किन ने न्यायिक आयुक्त द्वारा अपने मामले की शीघ्र समीक्षा का आग्रह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया.



यह सुनवाई कल माइकल बेलॉफ द्वारा टेली कांफ्रेंस के जरिये की गयी जो कई घंटों तक चली. इसमें इस खिलाड़ी की ओर से कई कानूनी आपत्तियां भी उठायी गयीं.



इन तर्क और आईसीसी की प्रतिक्रिया पर गंभीरता से विचार करते हुए बेलॉफ ने सभी संबंधित पक्षों को अपने फैसले से अवगत कराया कि तास्किन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गेंदबाजी का निलंबन बरकरार रखा जायेगा. उन्होंने साथ ही संकेत दिया कि इस संबंध में आगे लिखित फैसला मुहैया कराया जायेगा.