India vs Bangladesh 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला ढाका में आयोजित होगा. भारत का बांग्लादेश में अब तक का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है. बांग्लादेश में भारत ने अब तक 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 मैचों में जीत हासिल की.
भारत ने बांग्लादेश में अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि दो मैच ड्रॉ हुए हैं. टीम इंडिया ने बांग्लादेश में आखिरी टेस्ट मैच जून 2015 में खेला था. यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था. जबकि इससे पहले साल 2010 में भारत ने बांग्लादेश में दो टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान टीम इंडिया ने दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी. भारत ने पहले मैच 113 रन और दूसरा मैच 10 विकेट से जीता था.
अगर बांग्लादेश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. सचिन ने 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. इस मामले में राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं. द्रविड़ ने 7 मैचों में 560 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. कोहली की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश में सिर्फ एक टेस्ट पारी खेली और इस दौरान 14 रन बनाकर आउट हो गए थे.
गौरतलब है कि भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने पहले मैच में 1 विकेट से जीत दर्ज की. जबकि दूसरे मैच में 5 रनों से जीत हासिल की. इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में ऐतिहासिक जीत हासिल की. भारत ने यह मैच 227 रनों से जीता.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: जब एमएस धोनी ने कहा- 'ईशान किशन अगर लंबे समय तक भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो...'